Published 07:12 IST, July 23rd 2024
Weather Update: दिल्ली-NCR में अभी और सताएगी गर्मी! किन राज्यों में होगी बरसात? जानिए मौसम का हाल
Weather Update: देशभर के कई राज्यों में जहां झमाझम बारिश हो रही है वहीं कुछ राज्य उमसभरी गर्मी से परेशान हैं।
Advertisement
Weather Update: देशभर के कई हिस्सों में लगातार बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां मानसून ने तो दस्तक दे दी है बावजूद इसके यहां लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं। यही हाल दिल्ली-एनसीआर का है। यहां छिटपुट बारिश के बाद लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मौसम विभाग की हालिया वेदर रिपोर्ट दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी लेकर आ सकती है।
दिल्ली में होगी बारिश!
जहां दक्षिण भारत में मानसून से मौसम सुहाना बना हुआ है वहीं, बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोग उमस और गर्मी से काफी परेशान है। हालांकि यहां रुक-रुककर बारिश होती है लेकिन बारिश के बाद मौसम में उमस के कारण गर्मी बढ़ जाती है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया है कि आज यानी मंगलवार को दिल्ली और इसके आस-पास के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं, दिल्ली समेत नोएडा, गुड़गाव, गाजियबाद, फरीदाबदा में दिनभर बादल छाए रहेंगे। ऐसे में अगर दिल्ली-एनसीआर में बारिश होती है तो लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिल जाएगी।
यहां भी होगी बारिश
आईएमडी के अनुसार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा समेत कई अन्य राज्यों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों में हल्की उमस के कारण लोग गर्मी का सामना कर रहे हैं, ऐसे में अगर इन राज्यों में बारिश होती है तो तापमान में गिरावट से यहां के लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिल जाएगी।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के भीतर, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तटीय कर्नाटक,पश्चिम बंगाल और सिक्किम, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और दक्षिणी राजस्थान में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। लिहाजा यहां लोगों को बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलना चाहिए।
07:12 IST, July 23rd 2024