Published 07:38 IST, August 23rd 2024
Weather Update: निकाल लें छतरी-रेनकोट, IMD का बड़ा अलर्ट, दिल्ली से यूपी तक होगी झमाझम बरसात
Weather Update: देशभर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए नया वेदर अपडेट जारी किया है।
Advertisement
Weather Update: भारत में मानसून अपने चरम पर है। एक बार भी मौसम का मिजाज बदलने के लिए तैयार है। बीते दिनों जहां कुछ राज्यों में हल्की बारिश होकर थम गई वहीं कुछ राज्य ऐसे भी रहे जो हल्की बूंदाबांदी के लिए भी तरस गए। लेकिन अब भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मौसम को लेकर गुड न्यूज जारी की है। जिसके अनुसार अगले दिन दिनों तक कई राज्यों में बादल जमकर बरसने वाले हैं। जिनमें राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल समेत कई अन्य राज्य भी शामिल हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि किस राज्य में कैसा मौसम रहने वाला है।
दिल्ली में होगा झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी दी है। यहां आने वाले तीन दिनों तक झमाझम बारिश होने वाली है। जिस कारण मौसम विभाग ने यहां के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। यानी कि इस वीकेंड अगर आप दिल्ली की सैर पर निकलने वाले हैं तो आपको छतरी के साथ-साथ रेनकोट भी तैयार कर लेना चाहिए, क्योंकि दिल्ली की बारिश आपको पूरी तरह से भिगो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज से लगातार तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में काले बादल छाए रहेंगे, हालांकि कुछ जगहों पर हल्की धूप भी निकल सकती है।
यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण कोंकण, तेलंगाना और गोवा तट के साथ-साथ पूर्व मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, पूर्वी गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल तट, लक्षद्वीप, कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी तक, सिक्किम, केरल और माहे और लक्षद्वीप में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसलिए यहां लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है। ज्यादा जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें।
इन राज्यों में भी जमकर बरसेंगे बदरा
इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पूर्वी गुजरात जैसे राज्यों में भी आज भारी बारिश हो सकती है। साथ ही लद्दाख, पश्चिमी राजस्थान और सौराष्ट्र और कच्छ में भी मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं।
07:38 IST, August 23rd 2024