Published 08:27 IST, October 1st 2024
Today Weather Update: कई राज्यों में मूसलाधार बारिश से तबाही, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
Weather Update: देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचाई हुई है। आइए जानते हैं अन्य राज्यों के मौसम का हाल कैसा है।
Advertisement
Today's Weather Update: देशभर में मानसून अपने आखिरी दौर में है। मानसून अपनी वापसी के बीच कई राज्यों में जमकर तबाही मचा रहा है। जहां कई राज्यों से मानसून की वापसी हो चुकी है वहीं कुछ राज्य ऐसे हैं जहां मानसून अपने आखिरी दौर में कहर बनकर बरस रहा है। बीते कुछ दिनों से यूपी-बिहार समेत उत्तर पूर्व के कुछ राज्यों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। जिस कारण कई जगहों पर पेड़ गिरने तो कई सड़कों में जलजमाव के कारण लम्बा जाम लगने के साथ-साथ नदी-नालों के उफान पर आने से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। यहां लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के किन राज्यों में आज बारिश होने की संभावना जताई है।
दिल्ली में गर्मी
दिल्ली-एनसीआर से मानसून की वापसी हो चुकी है। बीते कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं। आलम ये है कि यहां लोगों को उमसभरी गर्मी से दो-चार होना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अब दिल्ली में बारिश होने की संभावना न के बराबर है। आसमान में काले बादलों के साथ कहीं धूप और कहीं छांव का सिलसिला जारी रहेगा। जिस कारण तापमान बढ़ने से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
नॉर्थ ईस्ट में पानी-पानी
वहीं, असम में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिसकी वजह से उत्तर पूर्व के सभी राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और नगालैंड में मंगलवार से लेकर आने वाले 4-5 दिनों तक भारी से बहुत भारी होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार यहां कुछ दिन और मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहने वाला है। इसके साथ ही तमिलनाडु, तेलंगना, कर्नाटक और केरल में अगले 4-5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में इन सभी राज्यों में रहने वाले लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है।
यूपी-बिहार में हाहाकार
सोमवार को बिहार, उत्तर प्रदेश में जमकर बारिश हुई। यहां लगातार हो रही बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को भी यूपी और बिहार में लगातार भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। लिहाजा यहां रहने वाले लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, असम, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्से में भी जमकर बारिश हो सकती है।
08:27 IST, October 1st 2024