sb.scorecardresearch

Published 07:54 IST, November 19th 2024

Weather update: दिल्ली से UP-बिहार तक कोहरे की मार, जहरीले धुएं ने भी किया जीना मुहाल, मौसम का हाल

Today Weather Update: ठंड और जहरीले धुएं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। आइए जानते हैं कि मौसम विभाग ने आज के लिए क्या वेदर अपडेट जारी की है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi weather update
मौसम का हाल | Image: ANI

Today's Weather Update: देशभर के कई राज्यों में ठंड का आगाज हो चुका है। उत्तर भारत में घने कोहरे के साथ-साथ जहरीले स्मॉग की चादर देखने को मिल रही है। हालांकि देश के कई हिस्सों में पारा लुढ़कने के कारण 
ठंड भी बढ़ती जा रही है। वहीं कोहरे और स्मॉग का असर विजिबिलिटी पर पड़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर इस बात का सबूत है कि ठंड के कारण कोहरे और स्मॉग के कारण वायु प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। दिल्ली के अलावा भी अन्य कई राज्यों में भी वायु प्रदूषण चरम पर है। सुबह की सर्द हवाओं के बीच कहीं घना कोहरा नजर आ रहा है तो कहीं हवा में घुला जहरीला धुआं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज का मौसम कैसा रहने वाला है।

दिल्ली में ठंड, कोहरा और जहरीला स्मॉग

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। जहां कई राज्य घने कोहरे की मार झेल रहे हैं वहीं दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है। हालांकि दिल्ली की मौसम में कोहरा कम और जहरीला स्मॉग ज्यादा है। सुबह और रात के समय ठंडी हवाओं के कारण मौसम और भी ज्यादा ठंडा होता जा रहा है। साथ ही सुबह और शाम कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर भी असर पड़ सकता है, लिहाजा मौसम विभाग ने दिल्लीवालों को वाहन चलाते व सड़क पर चलते समय अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं जहरीले स्मॉग से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है।

बर्फबारी से बदला मौसम का मिजाज

जहां मैदानी इलाके घने कोहरे से परेशान हैं वहीं, पहाड़ी इलाकों यानी जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में बर्फबारी का दौर जारी है। मैदानी राज्यों के मुकाबले पहाड़ों में मौसम का हाल ज्यादा ठंडा होने वाला है। आईएमडी की मानें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और भारी बर्फबारी की होने की संभावना है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है और अगर आप भी पहाड़ों में जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको भी पूरी तैयारी के साथ ही यहां का रुख करना चाहिए।

यूपी-बिहार में घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ बिहार के कई जिलों में मौसम ने करवट बदल ली है। आईएमडी ने पंजाब से लेकर बिहार तक में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। पंजाब के कुछ क्षेत्र हरियाणा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान,  हिमाचल प्रदेश से लेकर सिक्किम तक घने कोहरे की चादर देखने को मिल सकती है। इन राज्यों में जैसे-जैसे पारा लुढ़क रहा है वैसे-वैसे ठंड भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में पंजाब, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड, ओडिशा तक के तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल सकती है।

इन राज्यों में बारिश है जारी

वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान और निकोबार में तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, आंध्र प्रदेश के कई तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। 

ये भी पढ़ें: Mangalwar Upay: मंगलवार को जरूर करें हनुमानजी की इस चालीसा का पाठ और मंत्रों का जाप

Updated 07:54 IST, November 19th 2024