पब्लिश्ड 07:37 IST, September 18th 2024
Weather Update: दिल्लीवालों निकाल लो छाता-रेनकोट, झमाझम बारिश के आसार, UP-बिहार में ऐसा रहेगा मौसम
Weather Update: मानसून कई राज्यों में कहर बनकर बरस रहा है। आइए जानते हैं कि आज के लिए मौसम विभाग ने राज्यों के लिए क्या नया वेदर अपडेट जारी किया है।
Weather Update: देशभर के कई हिस्सों में बादल जमकर बरस रहे हैं। जहां बारिश कुछ राज्यों के लिए राहत बनी हुई है वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जो लगातार बारिश होने से त्रस्त हो गए हैं। इन राज्यों में नदी नाले उफान पर आने के चलते हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं। इतना ही नहीं मैदानी इलाकों के अलावा पहाड़ी इलाकों में भी हालात कुछ खास नहीं हैं। पहाड़ों में लगातार बारिश होने से आए दिन भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। जिस कारण कई रास्तों पर आवाजाही बंद कर दी गई है। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने देश के कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है। तो चलिए बिना किसी देरी के जान लेते हैं कि देश के किन राज्यों में आज मौसम कैसा रहने वाला है।
दिल्ली में बारिश
बीते कुछ दिन जहां देश की राजधानी दिल्ली में बारिश से मौसम सुहावना था वहीं कुछ दिन बीच में ऐसे भी रहे जब दिल्लीवालों को बिना बारिश के कुछ दिन तपिश और गर्मी में गुजारने पड़े। हालांकि मंगलवार रात हुई बारिश से दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। वहीं, अब मौसम विभाग ने बुधवार के लिए दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश की आशंका जताई है। ऐसे में दिल्ली वालों को अपने छाते और रेनकोट साथ में लेकर बाहर निकलना चाहिए।
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड समेत छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाके बना डिप्रेशन धीरे-धीरे कमजोर होकर पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहा है। जिसके चलते आईएमडी ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि इस डिप्रेशन का असर अन्य राज्यों पर भी पड़ सकता है। दिल्ली-एनसीआर से लेकर हरियाणा और पंजाब जैसे क्षेत्र इसकी चपेट में आ सकते हैं। जिसकी वजह से इन जगहों पर भी तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
यहां भी होगी बारिश
इसके अलावा, मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभवना है। दक्षिण कोंकण और गोवा समेत तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा, तेलंगाना, विदर्भ, बिहार, दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी हल्की से मध्यम और भारी बारिश हो सकती है।
अपडेटेड 07:37 IST, September 18th 2024