sb.scorecardresearch

Published 08:24 IST, November 16th 2024

Weather update: देश के कई हिस्सों में कोहरे की मार, नहीं दिख रहा इंसान; पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड!

Today Weather Update: देशभर में ठंड के मौसम ने दस्तक दे दी है। आइए जानते हैं कि मौसम विभाग ने आज के लिए क्या वेदर अपडेट जारी की है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
  • share
Cold weather conditions in North India.
आज के मौसम का हाल | Image: PTI/ Representational

Today's Weather Update: देशभर के कई राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे देश के कई हिस्सों में कोहरा और घना होता जा रहा है। जिसका असर विजिबिलिटी पर पड़ रहा है। कई राज्यों में तो कोहरा ऐसा है कि जहां सड़क पर चल रहा इंसान या गाड़ी तक लोगों को नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं, वायु प्रदूषण भी कई राज्यों में चरम पर है। सुबह की सर्द हवाओं के बीच कहीं घना कोहरा नजर आ रहा है तो कहीं हवा में घुला जहरीला धुआं यानी स्मॉग। जहां दिल्ली में एक्यूआई 400 का स्तर पार कर चुका है वहीं इस जहरीले स्मॉग का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। इसी बीच आइए जानते हैं कि दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य राज्यों का मौसम आज कैसा रहने वाला है।

दिल्ली में ठंड, कोहरा और जहरीला धुआं

बात करें राजधानी दिल्ली के मौसम की तो यहां पारा लुढ़कने से ठंड का आगाज हो चुका है। घने कोहरे और जहरीले धुएं के बीच दिल्लीवालों को देखने और सांस लेने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहला दिल्ली का न्यूनतम तापमान लगभग 12.5°C के आसपास रहने का अनुमान है, जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में थोड़ा अधिक ठंडा है। सुबह और रात के समय ठंडी हवाओं के कारण मौसम और भी ज्यादा ठंडा हो सकता है। साथ ही सुबह और शाम कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर भी असर पड़ सकता है, लिहाजा मौसम विभाग ने दिल्लीवालों को वाहन चलाते व सड़क पर चलते समय अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं, ठंड से बचने के लिए अब लोगों को गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलना चाहिए।

अन्य राज्यों का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, 17 से 19 नवंबर तक उत्तर भारत में घने कोहरे की संभावना है। पंजाब के कुछ क्षेत्र हरियाणा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में 18 नवंबर तक, हिमाचल प्रदेश से लेकर सिक्किम तक 19 नवंबर तक घने कोहरे की चादर देखने को मिल सकती है। इन राज्यों में जैसे-जैसे पारा लुढ़क रहा है वैसे-वैसे ठंड भी बढ़ रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में पंजाब, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड, ओडिशा तक के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज होने की संभावना है।  आईएमडी की मानें तो इस बार दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ सकती है।

बर्फबारी से बदला मौसम का मिजाज

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में 15000 फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में जोरदार बर्फबारी होने की संभावना है। मैदानी राज्यों के मुकाबले पहाड़ों में मौसम का हाल ज्यादा ठंडा होने वाला है। आईएमडी की मानें तो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और भारी बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में यहां रहने वाले लोगों को अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

इन राज्यों में बारिश है जारी

वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश होने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान और निकोबार में तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, आंध्र प्रदेश के कई तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Shani Dev की पूजा के समय जरूर करें इस आरती और इन मंत्रों का जाप, हर मनोकामना होगी पूरी

Updated 08:24 IST, November 16th 2024