sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:23 IST, January 15th 2025

Weather Update: दिल्ली में बारिश का साया, UP-बिहार में भी गिरा पारा; अभी और होगी ठिठुरन, जानिए मौसम का ताजा हाल

Today Weather Update 15th January 2025: उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi-NCR Air Quality Sees Significant Improvement Amid Rainfall, GRAP-III Measures Withdrawn
मौसम का हाल | Image: ANI

Today's Cold Weather Update: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार समेत कई राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पहाड़ी राज्यों में भी बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है। जिससे पूरे उत्तर भारत में गला देने वाली ठंड पड़ रही है। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि आज के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

दिल्ली में बारिश से बढ़ी ठंड

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान दिल्ली के ज्यादातर क्षेत्रों में धुंध और घने कोहरे की संभावना जताई गई है। सुबह के वक्त कई जगहों पर घना कोहरा देखा जा सकता है। वहीं, IMD ने 15 और 16 जनवरी को दिल्ली में बारिश की संभावना भी जताई है। 15 जनवरी को सुबह घने कोहरे के बाद दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे और शाम या रात को हल्की बारिश हो सकती है। इसलिए दिल्लीवालों को जबरदस्त ठंड के लिए तैयार हो जाना चाहिए।

पहाड़ों में बर्फबारी-बारिश का अटैक

आईएमडी के अनुसार, 16 से 19 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश या बर्फबारी या दोनों एक साथ हो सकते हैं। उत्तराखंड में 15 से 19 जनवरी तक कुछ शहरों में बारिश होगी तो कुछ में बर्फबारी की सफेद चादर देखने को मिलेगी। 15 से 16 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि 15 जनवरी को पश्चिमी राजस्थान में बारिश हो सकती है। उसी दिन पंजाब और हरियाणा में हल्की ओलावृष्टि की संभावना  है और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश भी हो सकती है। ऐसे में बारिश के अलर्ट वाले राज्यों में लोगों को ताजा वेदर अपडेट देखकर ही बाहर निकलना चाहिए।

इन राज्यों में बारिश

मौसम विभाग की मानें तो तामिलनाडु में तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा जावुर, तिरुवरूर, नागपट्टनम, माइलदुथुरई, पुडुकोट्टई, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप छत्तीसगढ़ और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: मेष से मीन तक, कैसा रहेगा 12 राशियों का आज का दिन? जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें राशिफल

अपडेटेड 07:23 IST, January 15th 2025