पब्लिश्ड 07:43 IST, September 14th 2024
Weather Update: दिल्ली-NCR में जारी है बारिश का कोहराम, UP-बिहार समेत ऐसा रहेगा अन्य राज्यों का मौसम
Weather Update: देशभर में मानसून की बारिश से अब लोगों का बुरा हाल हो गया है। आइए जानते हैं मौसम विभाग ने वेदर रिपोर्ट में क्या कुछ नया जारी किया है।
Weather Update: देश के उत्तर पूर्वी हिस्सों में मानसून अब चरम पर पहुंच गया है। कई राज्यों में हो रही लगातार बारिश से लोगों को कई दिक्कतों से दो-चार होना पड़ रहा है। जहां बारिश के कारण पहाड़ों में तबाही मची हुई है वहीं मैदानी इलाके भी मूसलाधार बारिश की चपेट में आकर जलभराव जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली में चार दिनों से हो रही बारिश ने यहां गर्मी तो कम कर दी है लेकिन हवा में ठंडक के कारण दिल्लीवालों ने एसी और कूलर बंद कर चादरें और कंबल निकाल लिए हैं। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली समेत अन्य राज्यों के लिए बारिश को लेकर क्या नया वेदर अपडेट जारी किया है।
दिल्ली जारी है बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले चार दिनों से लगातार हो रही कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश ने यहां के तापमान का पारा गिरा दिया है। आलम ये है कि दिल्लीवालों ने सितंबर के महीने में ही कूलर और एसी बंद कर चादरें और कंबल निकाल लिए हैं। ऐसे में अगर बात करें शनिवार की तो मौसम विभाग ने आज के लिए भी दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि आईएमडी का कहना है कि दोपहर के समय यहां ज्यादा और शाम के समय कम बारिश हो सकती है। फिलहाल दिल्लीवालों को इस मौसम में घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए।
इन राज्यों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को देश के कई हिस्सों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। बात करें उत्तराखंड की तो मैसम विभाग ने शनिवार के लिए यहां बहुत भारी बारिश होने के कारण येलो अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही आईएमडी ने बंगाल और ओड़ीसा में मूसलाधार बारिश होने की संभावना को देखते हुए, इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, असम, मेघालय, और अरुणाचल प्रदेश के लिए भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
झारखंड में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में आज मूसलाधार बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही आईएमडी ने छत्तीसगढ़ और बिहार में भी भारी बारिश की आशंका जताई है। जिस कारण यहां शनिवार को येलो अलर्ट जारी रहेगा।
यहां भी होगी बारिश
इसके अलावा मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब-हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, असम, केरल, कर्नाटक, ओडिशा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी हल्की से मध्यम और कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है। इसलिए यहां रह रहे लोगों को घर से बाहर निकलते समय अधिक सावधानी बरतनी चाहिए।
अपडेटेड 07:43 IST, September 14th 2024