sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:11 IST, January 11th 2025

Weather Update: उत्तर भारत में अभी और सताएगी सर्दी! घने कोहरे समेत शीतलहर, बर्फबारी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

Today Weather Update 11th January 2025: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल क्या है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
  • share
Srinagar Snowfall Video
आज के मौसम का हाल | Image: Republic

Today's Cold Weather Update: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ों में पड़ रही बर्फबारी का असर शीतलहर बनकर मैदानी इलाकों को पड़ रहा है। वहीं, अब धीरे-धीरे देश के कई हिस्सों के मौसम में बदलाव होने जा रहा है। दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों के मौसम में शनिवार से ही बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, जहां कुछ राज्यों में बर्फबारी के साथ बारिश होगी वहीं, कुछ राज्यों में ओलावृष्टि होने की संभावना है। ऐसे में शनिवार को कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।

दिल्ली में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में कुछ दिन सुबह और रात के समय हल्का घना कोहरा छाया रहेगा। इसी बीच राजधानी में हल्की बारिश होने से ठंड में इजाफा भी हो सकता है। जिसके चलते यहां मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है। वहीं, पहले से ही दिल्लीवाले शीतलहर का प्रकोप झेल रहे हैं, ऐसे में अगर बारिश होती है तो दिल्ली में ठंड और भी ज्यादा बढ़ सकती है। इसलिए लोगों को बाहर निकलते समय अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

पहाड़ों में बर्फबारी-बारिश का अटैक

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ-साथ छिटपुट बारिश होने की भी संभावना है। हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख में फिलहाल जमकर बर्फबारी हो रही है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से लोगों के हाथ-पांव तक जम रहे हैं। आने वाले दिनों में यहां होने वाली बर्फबारी और बारिश का असर मैदानी इलाकों पर साफ देखने को मिल सकता है। पहाड़ से आने वाली ठंडी हवा ने पहले ही मैदानी इलाकों का तापमान गिरा दिया है। ऐसे में अगर यहां बारिश होती है तो मैदानी इलाकों में भयंकर शीतलहर का प्रकोप बढ़ सकता है।

उत्तर भारत में बारिश और ओलावृष्टि

फिलहाल दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक, हर जगह कोहरा ही कोहरा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत में कई राज्यों के लिए बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है, जिसके अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान, मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, कच्छ और जम्मू कश्मीर में गंभीर शीतलहर और बारिश के कारण ठंड में भारी इजाफा हो सकता है। इतना ही नहीं 11 जनवरी को राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। ऐसे में लोगों को हालिया वेदर रिपोर्ट देकर ही बाहर निकलना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: रिश्तों में आ सकती है खटास! जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 12 राशियों का आज का राशिफल

अपडेटेड 07:11 IST, January 11th 2025