sb.scorecardresearch

Published 18:31 IST, December 15th 2024

चाहते हैं कि राज्यसभा में संविधान पर चर्चा हो, "अगर भाजपा व्यवधान न डाले": डेरेक ओ ब्रायन

डेरेक ओ'ब्रायन ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि सदन की कार्यवाही चले और संविधान पर बहस हो, “अगर भाजपा संसद की कार्यवाही बाधित न करे तो।”

Follow: Google News Icon
  • share
Derek O'Brien
TMC MP Derek O'Brien. | Image: PTI

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा संसदीय दल के नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि सदन की कार्यवाही चले और संविधान पर बहस हो, “अगर भाजपा संसद की कार्यवाही बाधित न करे तो।”

पिछले सप्ताह उच्च सदन में कई बार कार्यवाही स्थगित होने और विपक्ष, सत्ता पक्ष व सभापति के बीच तीखी नोकझोंक के बाद व्यवधान के लिए सत्तारूढ़ भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए तृणमूल नेता ने कहा कि वे चाहता है कि जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो।

अदाणी विवाद, सोरोस मुद्दे और अविश्वास नोटिस पर कई बार स्थगन के कारण पिछले सप्ताह सदन की कार्यवाही बाधित हुई थी।

सोमवार को सदन में होने वाली चर्चा के बारे में पूछे जाने पर ओ'ब्रायन ने कहा, “हम चाहते हैं कि संसद की कार्यवाही चले, हम लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दे उठाना चाहते हैं।”

ओ'ब्रायन ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, “अगर भाजपा फिर से संसद की कार्यवाही बाधित न करे तो हम संविधान पर चर्चा करके उन्हें बेनकाब करेंगे।”

राज्यसभा में तृणमूल के 12 सदस्य हैं। हालांकि, आर जी कर विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी की आलोचना करने के कारण सांसद सुखेंदु शेखर रॉय को दरकिनार कर दिया गया है। राज्यसभा में 16 और 17 दिसंबर को इस पर चर्चा होगी और प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को जवाब देंगे।

इसे भी पढ़ें: 3 गेंद-29 रन...क्रिकेट के मैदान पर BJP सांसद ने कांग्रेसी बॉलर को धोया

Updated 18:31 IST, December 15th 2024