sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:28 IST, November 21st 2024

विनेश फोगाट हुईं लापता! अगर मिल जाएं तो इन लोगों को करें सूचित... VIRAL हुआ पोस्ट, जानें पूरा मामला

Vinesh Phogat Missing: विनेश फोगाट लापता हैं, अगर कहीं दिखे तो जुलाना वालों को सूचित करें। ये अपील हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में किया जा रहा है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Vinesh Phogat missing If found please inform people of julana post viral
जुलाना की विधायक विनेश फोगाट हुईं लापता? | Image: Republic/X

Vinesh Phogat News: भारत की पूर्व महिला स्टार पहलवान और वर्तमान में जुलाना की विधायक विनेश फोगाट लापता हो गई हैं, अगर कहीं दिखे तो जुलाना वालों को सूचित करें। जी हां, ये अपील हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट के जरिए किया जा रहा है जिसको लेकर बवाल मच गया है। विनेश फोगाट की गुमशुदगी का पोस्ट देखकर सब हैरान हैं। आखिर क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

पेरिस ओलंपिक 2024 से ही विनेश फोगाट सुर्खियों में हैं। गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूटने के बाद उन्होंने राजनीति के अखाड़े में कदम रखा और यहां उन्हें किस्मत ने धोखा नहीं दिया। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस की बुरी तरह हार हुई, लेकिन विनेश ने अपने ससुराल यानि जुलाना सीट से शानदार जीत हासिल की। हालांकि, विधायक बनने के बाद उनकी गुमशुदगी का पोस्ट वायरल हो रहा है।

विनेश फोगाट हुईं लापता!

पूर्व भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट आग की तरह फैल रही है। बता दें कि विनेश काफी दिनों से अपनी विधानसभा क्षेत्र में नजर नहीं आई हैं और यही वजह है कि उनकी गुमशुदगी का पोस्ट सामने आया है।

इस पोस्ट में लिखा है, ''लापता विधायक की तलाश, नाम- विनेश फोगाट, पेशा-मैडम पहलवान एवं जुलाना हलके से कांग्रेसी विधायक हैं। पूरा विधानसभा सत्र निकल गया लेकिन मैडम विधायक पूरे सत्र से लापता रहीं। अगर किसी को दिखे तो जुलाना वालों को सूचित करें।''

कहां बिजी हैं विनेश फोगाट?

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीतकर विधायक बनने के बाद से विनेश फोगाट विधानसभा में ज्यादा नहीं दिखी हैं और इसी वजह से उनपर विपक्ष तंज कस रहे हैं और उन्हें लापता करार दिया है। जब उनके नंबर पर संपर्क किया गया तो उनके पीए सोनू ने जानकारी दी कि विनेश को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया है और वो चुनावी ड्यूटी में बीजी हैं और इसी वजह से विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो रही हैं।

गौरतलब है कि कुश्ती से संन्यास लेकर राजनीति में कदम रखने वाली विनेश फोगाट ने हरियाणा चुनाव से पहले जुलाना का खूब दौरा किया था और लोगों का दुख, दर्द बांटते दिखी थीं। जनता ने उनपर प्यार लुटाया और उन्हें चुनाव में बंपर जीत मिली। विनेश ने जुलाना सीट से भाजपा प्रत्याशी योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराया।

इसे भी पढ़ें: मांजरेकर पर फूटा मोहम्मद शमी का गुस्सा, IPL मेगा ऑक्शन से पहले क्यों छिड़ी भयंकर जंग? मचा बवाल

अपडेटेड 11:28 IST, November 21st 2024