Published 22:40 IST, September 10th 2024
Vinesh Phogat ने पहली बार ताऊ महावीर फोगाट की नाराजगी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे अपने लोग...
कुश्ती छोड़कर राजनीति में एंट्री करने वाली पहलवान विनेश फोगाट ने अपने ताऊ महावीर फोगाट की नाराजगी पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।
Vinesh Phogat News: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) का राजनीति में आना और कांग्रेस में शामिल होना, इसे अब तक राजनीतिक नजरिए के तरीके से देखा जा रहा है, लेकिन ये मसला अब पर्सनल एंगल से ज्यादा दिलचस्प होता नजर आ रहा है।
विनेश के कांग्रेस में शामिल होने पर भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की ओर सवालों की बौछार हो ही रही है। बृजभूषण सिंह समेत कई बीजेपी नेता विनेश पर निशाना साध रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात जो गौर करने लायक है कि विनेश (Vinesh) के इस कदम से फोगाट परिवार (Phogat Family) में फूट नजर आ रही है। विनेश के अपने परिवार के लोग ही उनसे खफा नजर आ रहे हैं। विनेश की चचेरी बहन बबीता फोगाट (Babita Phogat), जो बीजेपी नेता भी हैं, इशारों-इशारों में उन पर तंज कस रही हैं तो वहीं विनेश के ताऊ और कुश्ती के गुरु महावीर फोगाट (Mahavir Phogat) भी उनसे नाराज नजर आ रहे हैं।
ताऊ महावीर फोगाट क्यों नाराज?
महावीर फोगाट ने विनेश के राजनीति में जाने के फैसले पर नाराजगी जताई है। विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) के राजनीति में जाने के फैसले से उनके ताऊ और बबीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट खुश नहीं हैं। दरअसल पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics ) में जब विनेश (Vinesh) डिसक्वालीफाई हो गईं थीं और निराश होकर कुश्ती (Wrestling) से संन्यास लेने का फैसला किया था, तब महावीर फोगाट (Mahavir Phogat) ने कहा था कि वो विनेश (Vinesh) को समझाएंगे कि वो संन्यास का फैसला बदले और खेल पर ध्यान देकर 2028 ओलंपिक (Olympic 2028) में हिस्सा लेने के बारे में सोचें, लेकिन विनेश ने ऐसा नहीं किया और कुश्ती से किनारा कर राजनीति में आ गईं।
ताऊ महावीर की नाराजगी पर विनेश का जवाब
कुश्ती से राजनीति में आईं विनेश फोगाट ने अब अपने ताऊ महावीर की नारजगी पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। विनेश ने मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा-
जिंदगी में कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि न चाह के भी कुछ काम करना पड़ता है। मेरी मजबूरी है, मेरी अपनी पीड़ा है और मेरे अपने लोग समझते हैं इस चीज को। मैंने जो भी फैसला लिया है बड़ों के आशीर्वाद से लिया है। ये मेरा कोई निजी फैसला नहीं था। बड़ों ने मुझे बुलाया है, तभी मैं इनके बीच आई हूं।
बता दें कि पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद ही कांग्रेस ( Congress ) की ओर से विनेश को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) को चुनावी मैदान में उतारा गया है। विनेश जुलाना से हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) लड़ेंगी। बता दें कि विनेश ने अन्य पहलवानों के साथ भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ मोर्चा खोला था और अब वो राजनीतिक अखाड़े में उतरी हैं।
ये भी पढ़ें- Vinesh Phogat की सियासी एंट्री पर बहन बबीता फोगाट ने तोड़ी चुप्पी, खुलकर कहा- कोई भी आए…
Updated 22:40 IST, September 10th 2024