पब्लिश्ड 13:49 IST, September 11th 2024
पीटी उषा कमरे में आईं और... पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के साथ किसने की राजनीति? लगाया गंभीर आरोप
Vinesh Phogat On PT Usha: राजनीति के अखाड़े में उतरने के बाद विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक पर चर्चा कर पीटी उषा पर बड़ा आरोप लगाया है।
Vinesh Phogat on PT Usha: कुश्ती से संन्यास के बाद राजनीति में एंट्री मारने वाली स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा पर दिखावा करने का आरोप लगाया है। पेरिस ओलंपिक 2024 में डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट जब अस्पताल में भर्ती थीं, तब IOA प्रमुख उनसे मिलने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने एक तस्वीर खिंचवाई थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब इसी फोटो पर रिएक्शन देते हुए विनेश का गुस्सा फूटा है।
विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास के बाद राजनीति के अखाड़े में दंगल लड़ने के फैसला किया है। वो कांग्रेस पार्टी में जॉइन हो गईं हैं और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जुलाना से इलेक्शन लड़ेंगी। चुनावी माहौल में उन्होंने पेरिस ओलंपिक का मुद्दा उठाकर पीटी उषा पर निशाना साधा है।
पीटी उषा पर विनेश फोगाट का आरोप?
विनेश फोगाट ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि वहां मुझे कौन सा समर्थन मिला। पीटी उषा मैम मुझसे मिलने अस्पताल पहुंची थीं, एक फोटो भी क्लिक करवाई थी। जैसा की आपने कहा कि बंद दरवाजे के पीछे राजनीति में बहुत कुछ होता है। ठीक उसी तरह पेरिस ओलंपिक में मेरे साथ राजनीति हुई। इसके कारण मेरा दिल टूटा और मैंने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया।
जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट ने आगे कहा कि बगैर मेरे जानकारी के ये तस्वीर खींची गई और सोशल मीडिया पर शेयर की गई। जब आप अस्पताल के बिस्तर पर हो और आपको नहीं पता है कि बाहर की दुनिया में क्या चल रहा है। आप अपने जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं और उस वक्त आपसे कोई बिना पूछे तस्वीर खींचे और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दे। ऐसे समर्थन नहीं किया जाता है, वो सिर्फ दिखावे के लिए था।
पेरिस ओलंपिक में विनेश के साथ क्या हुआ?
बता दें कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम महिला कुश्ती वर्ग में हिस्सा ले रही थीं। फाइनल तक का शानदार सफर तय करने के बाद गोल्ड मेडल मैच से पहले जब उनका वजन किया गया तो वो 50 केजी से 100 ग्राम अधिक निकली और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने CAS से सिल्वर मेडल देने की अपील की थी लेकिन यहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी। अब कुश्ती से नाता तोड़कर विनेश फोगाट राजनीति में किस्मत आजमाने जा रही हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें उनके ससुराल जुलाना से उम्मीदवार बनाया है।
इसे भी पढ़ें: चाचा की गोद में अगस्त्य... आंखों को पिता की तलाश, हार्दिक के बेटे का ये VIDEO कलेजा चीर देगा!
अपडेटेड 13:57 IST, September 11th 2024