sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:04 IST, December 9th 2024

विधान भवन परिसर को ‘बाजार’ नहीं बनने देना चाहिए, भीड़ प्रबंधन जरूरी: फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को विधान भवन में भीड़ प्रबंधन का आह्वान करते हुए कहा कि परिसर को ‘बाजार’ नहीं बनाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि विधान भवन में भीड़ रहेगी तो सदन ठीक से कैसे चल पाएगा।

Follow: Google News Icon
  • share
Rift Between RSS & BJP?
cm ​​Fadnavis | Image: PTI

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को विधान भवन में भीड़ प्रबंधन का आह्वान करते हुए कहा कि परिसर को ‘बाजार’ नहीं बनाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि विधान भवन में भीड़ रहेगी तो सदन ठीक से कैसे चल पाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जो कहने जा रहा हूं, उससे कुछ विधायकों को ठेस पहुंच सकती है, लेकिन हमें विधान भवन परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने की जरूरत है। मैं इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता, हालांकि, मुझे स्थिति का वर्णन करने के लिए इससे बेहतर कोई विकल्प नहीं मिल रहा है। यह परिसर ‘बाजार’ नहीं बनना चाहिए।’’

विधान भवन में भीड़ प्रबंधन जरूरी-फडणवीस

मुख्यमंत्री ने आश्चर्य जताते हुए कहा, ‘‘अगर विधान भवन में इतनी भीड़ रहेगी, तो यह सदन ठीक से कैसे चलेगा?’’ उन्होंने कहा कि कई निर्वाचित जनप्रतिनिधि काम के लिए विधान भवन के अंदर अलग-अलग कक्षों में अपने समर्थकों के साथ जाते हैं, लेकिन कभी-कभी इन कक्षों में बहुत अधिक लोग इकट्ठा हो जाते हैं और कोई और अंदर नहीं जा पाता। 

फडणवीस ने सदन में राजनीतिक संवाद में कमी पर भी निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘विधानसभा में संवाद नदारद है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह बंद हो गया है, लेकिन इसमें कमी जरूर आई है। हम सभी को इस पर काम करने की जरूरत है।’’

यह भी पढ़ें: लोकसभा में कांग्रेस का हंगामा, राहुल गांधी खुद अड़े रहे;कार्यवाही स्थगित

अपडेटेड 15:04 IST, December 9th 2024