Published 20:37 IST, November 1st 2024
VIDEO: शिव विहार मेट्रो स्टेशन के पास चलती कार बनी आग का गोला, कूदकर युवकों ने बचाई जान
लोनी में दिल्ली सहारनपुर रोड पर शिव विहार मेट्रो स्टेशन के पास चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई।
Fire Accident: दिनभर कई हादसों की खबर के बाद एक और खबर गाजियाबाद से आई है। लोनी में दिल्ली सहारनपुर रोड पर शिव विहार मेट्रो स्टेशन के पास चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि कार सवार युवकों ने कूद कर जान बचाई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से काम में अपने आप ही आग लगी। कार में आग लगने के बाद दमकल विभाग की टीम को इसकी सूचना मिली, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मियों को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के चार्ली 3 कंट्रोल रूम ने लोनी फायर स्टेशन को सूचना दी कि दिल्ली सहारनपुर रोड लोनी में शिव विहार मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में आग लग गई है। फेस्टिवल सीजन ड्यूटी में लोनी तिराहे पर तैनात फायर टेंडर दमकल कर्मियों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
कार सवार सभी लोग सुरक्षित
दमकल विभाग ने कहा कि, मौके पर पहुंच कर देखा की क्विड कार 2018 मॉडल की कार में आग लगी थी। मौके पर कार धु धु कर जल रही थी। दमकल कर्मियों ने तत्काल हौज पाइप फैलाकर मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर आग पर काबू पाया। कार के मालिक तनिष्क जैन है जो नोएडा से अपने घर बलराम नगर लोनी जा रहे थे। गाड़ी में मौजूद बाकी लोगों ने भी समय रहते कार स्थानीय लोगों ने बाहर निकालने में मदद की।
पटाखों की 66 दुकानें जलकर राख
झारखंड के बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के गरगा ब्रिज के पास पटाखों की दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते 66 दुकानें जलकर खाक हो गईं। जिला प्रशासन ने इन दुकानदारों को अस्थायी तौर पर पटाखा दुकानें लगाने की इजाजत दी थी। आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। दुकानदारों ने दावा किया कि इस घटना में उन्हें भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से नुकसान की भरपाई की मांग की। घटना के बाद बोकारो से बीजेपी विधायक बिरंची नारायण मौके पर पहुंचे और कहा कि अगर जिला प्रशासन और दमकल विभाग सक्रिय रहता, तो ऐसी घटना नहीं होती।
पटाखों में आग लगने से 2 शख्स झुलसे
वहीं, दिवाली के मौके पर दिल्ली के द्वारका के छावला इलाके में शख्स एक बस में पटाखे ले जा रहा था, जिसमें आग लग जाने से वह और उसके बगल में बैठा एक अन्य यात्री झुलस गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि शख्स थोड़ी मात्रा में पटाखे लेकर जा रहा था, जिसमें बस में आग लग जाने की वजह से वह और उसके बगल में बैठा सहयात्री झुलस गया। उन्होंने कहा कि अभी तक धमाके जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। अधिकारी ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया है और इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है।
पटाखों से लदी बाइक में धमाका, एक की मौत
आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में गुरुवार को पटाखों से लदे दोपहिया वाहन में धमाका होने से उस पर सवार एक शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय घटी जब दो व्यक्ति दिवाली मनाने के लिए खरीदे गए पटाखों से भरा एक बैग ले जा रहे थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि ‘प्याज बम’ और अन्य पटाखे से भरा बैग सड़क पर गिरने के बाद उसमें धमाका हो गया, जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन की पिछली सीट पर बैठे शख्स और सड़क किनारे खड़े दो अन्य लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट इतना भीषण था कि दोपहिया वाहन सवार के पैर और शरीर के अन्य अंग क्षत-विक्षत हो गए।
इनपुट भाषा से भी
Updated 20:43 IST, November 1st 2024