sb.scorecardresearch

Published 11:37 IST, December 23rd 2024

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने चरण सिंह की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि दी, कृषि क्षेत्र में उनके योगदान को किया याद

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कृषि क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया।

Follow: Google News Icon
  • share
Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar
Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar | Image: PTI

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कृषि क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया। सिंह की 122वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद धनखड़ ने किसान घाट पर पत्रकारों से कहा कि हर किसी के लिए यह संकल्प लेने का अवसर है कि भारत के उत्थान के लिए कृषि आवश्यक है। 

उन्होंने कहा…

उन्होंने कहा, ‘‘कृषि क्षेत्र और किसान कल्याण, 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए बुनियादी आधार हैं।’’ उन्होंने कहा कि सिंह किसानों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध थे। ‘‘इसलिए अब समय आ गया है कि हम सभी अपनी ऊर्जा को एकजुट करें और इस कार्य में जुट जाएं कि ये उत्सव किसानों के लिए त्योहारी अवसर हैं और देश की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण होंगे।’’

ये भी पढ़ें - सर्दियों में क्यों आती है ज्यादा नींद? हैरान कर देंगे कारण

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:37 IST, December 23rd 2024