sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:19 IST, January 4th 2025

Vande Bharat Sleeper: वंदे भारत से सोकर जाने को हो जाइए तैयार! 180KM/h स्पीड... मजाल है कि पानी का एक बूंद भी टपक जाए, VIDEO

भारतीय रेलवे जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लॉन्च करने वाला है, जो नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच चलेगी।अश्विनी वैष्णव ने स्पीड टेस्टिंग की Video साझा की है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Vande bharat
वंदे भारत स्लीपर | Image: X

दिल्ली से कश्मीर को जोड़ने के लिए मोदी सरकार जनता को कई ट्रेनों की सौगात देने जा रहे हैं। दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर नई जानकारी मिली है। भारतीय रेलवे जल्द ही देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लॉन्च करने के लिए तैयार है। ये ट्रेन नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच चलेगी। इसकी टेस्टिंग भी की जा रही है। बीते दिन केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत स्लीपर के स्पीड टेस्टिंग की एक वीडियो साझा की है।

वीडियो में दिखाया गया है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। इस दौरान ट्रेन में एक ग्लास पानी भरकर रखा है। स्पीड से चलने के बाद भी एक बूंद पानी भी नीचे नहीं गिरता है।

यह सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन ऊधमपुर-श्रीनगर-बारमूला रेल लिंक (USBRL) पर चलाई जाएगी, जिसमें यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा। BEML द्वारा निर्मित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लंबी दूरी और रातभर की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है। बता दें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सितंबर 2024 में ट्रेन के प्रोटोटाइप का अनावरण किया था।

दिल्ली से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन लॉन्च डेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं, जिसके बाद ट्रेन की कमर्शियल सेवाएं शुरू हो जाएंगी। वहीं, PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लंबे इंतजार के बाद वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेवा जनवरी 2025 में नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच शुरू होगी। जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

दिल्ली की डायरेक्ट कश्मीर से कनेक्टिविटी

रूट, दूरी और यात्रा समय वंदे भारत स्लीपर ट्रेन नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच 800 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी को 13 घंटे से कम समय में पूरा करेगी। यह नई दिल्ली और कश्मीर घाटी के बीच पहली डायरेक्ट रेल कनेक्टिविटी होगी। वर्तमान में, दिल्ली और श्रीनगर के बीच कोई डायरेक्ट ट्रेन सेवा नहीं है।

ट्रेन संयोजन और किराया ET Now की रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 11 एसी 3-टियर कोच, चार एसी 2-टियर कोच और एक फर्स्ट एसी कोच होगा। इस ट्रेन का किराया 3-टियर के लिए लगभग 2000 रुपये, एसी-2 टियर के लिए 2500 रुपये और फर्स्ट एसी के लिए 3000 रुपये हो सकता है।

7 बजे दिल्ली से बैठो सुबह 8 बजे श्रीनगर

समय और स्टॉप नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शाम 7 बजे नई दिल्ली से शुरू होगी और अगले दिन सुबह 8 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में अम्बाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, कठुआ, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णों देवी कटरा, संगलदान और बनिहाल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

इसे भी पढ़ें: UP: कानपुर में सालों से बंद मंदिर खुलवाने पर बवाल, माहौल बिगाड़ने के आरोप पर मेयर बोलीं- कार्रवाई नहीं रुकेगी, जो करना है...

अपडेटेड 23:19 IST, January 4th 2025