sb.scorecardresearch

Published 18:32 IST, August 14th 2024

डोडा एनकाउंटर में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, CM धामी ने वीर सपूत को किया नमन, बोले-आपका ये बलिदान...

जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले कैप्टन दीपक सिंह को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नमन किया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Captain Deepak Singh martyred in Doda encounter
Captain Deepak Singh martyred in Doda encounter | Image: X- @pushkardhami

Doda Encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले कैप्टन दीपक सिंह को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नमन किया है।

सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "डोडा, जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैन्य भूमि उत्तराखण्ड के वीर सपूत कैप्टन दीपक सिंह को कोटिशः नमन। मां भारती की सेवा में आपका ये बलिदान सदैव युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करता रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।"

डोडा एनकाउंटर में शहीद हुए कैंप्टन दीपक सिंह

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को आतंकवादियों की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान में सेना का एक कैप्टन शहीद हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में शायद चार आतंकवादी मारे गए हैं।

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले हुई इस मुठभेड़ में एक नागरिक भी घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि शिवगढ़-अस्सार पट्टी में छिपे आतंकवादियों की तलाश करने के लिए सुरक्षाबलों और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया और इस दौरान घने जंगलों वाले इलाके में उनके बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में युवा कैप्टन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से चार बैग मिले हैं जिनमें खून लगा है। इससे यह समझा जा रहा है कि मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं। साथ ही वहां से एम-4 कार्बाइन भी बरामद की गई हैं।

(इनपुट- पीटीआई)

इसे भी पढ़ें: J&K : डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक कैप्टन शहीद, गोली लगने से 1 आतंकी घायल

Updated 18:32 IST, August 14th 2024