Published 23:41 IST, December 19th 2024
Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने राज्य में मदरसों के सत्यापन का आदेश
उत्तराखंड में कुछ मदरसों के अवैध रूप से संचालित होने की शिकायतों के बीच पुलिस ने मदरसों के सत्यापन के आदेश दिए हैं।
उत्तराखंड में कुछ मदरसों के अवैध रूप से संचालित होने की शिकायतों के बीच पुलिस ने मदरसों के सत्यापन के आदेश दिए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक (कानून और व्यवस्था) नीलेश आनंद भरणे ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से पुलिस महानिदेशक को इस संबंध में निर्देश मिलने के बाद यह आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और राज्य में कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए सत्यापन अभियान जरूरी है। भरणे ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध गतिविधियों को रोकना तथा यह सुनिश्चित करना है कि सभी मदरसे वैध ढ़ांचे के तहत काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी जिलों को इस संबंध में एक माह में विस्तृत जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि सत्यापन अभियान में यह पता लगाया जाएगा कि क्या मदरसे पंजीकृत हैं और उनके पास अन्य जरूरी दस्तावेज हैं।
भरणे ने कहा कि इस दौरान उनके वित्तपोषण का स्रोत तथा वहां पढ़ रहे बच्चों का सत्यापन भी किया जाएगा।
Updated 23:41 IST, December 19th 2024