sb.scorecardresearch

Published 19:54 IST, September 30th 2024

उत्तराखंड: जर्मन ततैयों का कहर, पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ हमले में दोनों की दर्दनाक मौत, पसरा सन्नाटा

उत्तराखंड के टिहरी जिले के जौनपुर क्षेत्र में जंगल में पशुओं को चराने गए एक व्यक्ति और उसके पुत्र पर जर्मन ततैयों ने हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गयी।

Follow: Google News Icon
  • share
Vespula germanica
Vespula germanica | Image: freepik

उत्तराखंड के टिहरी जिले के जौनपुर क्षेत्र में जंगल में पशुओं को चराने गए एक व्यक्ति और उसके पुत्र पर जर्मन ततैयों (वेस्पुला जर्मेनिका) ने हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना तुनेटा गांव के रहने वाले सुंदर लाल (47) और उसके पुत्र अभिषेक (आठ) के साथ रविवार को हुई जब वे जंगल में अपनी गायें और बकरी चराने गए थे। इसी दौरान, ततैयों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि सुंदर लाल ततैयों से अपने पुत्र को बचाने के लिए उसके ऊपर ही लेट गए लेकिन इसके बावजूद ततैयों ने डंक मार कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

ततैया के काटने से  पिता-पुत्र की मौत

तुनेटा के ग्राम प्रधान गोविंद सिंह ने बताया कि जंगल में गए अन्य ग्रामीणों से घटना की सूचना मिलने पर लोग उन्हें उपचार के लिए मसूरी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने रविवार शाम को अभिषेक को इलाज के बाद घर भेज दिया जबकि सुंदर लाल को अस्पताल में ही भर्ती रखा। रविवार देर रात अभिषेक की तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई और उसने दम तोड़ दिया। वहीं अस्पताल में भर्ती सुंदर लाल की भी सोमवार सुबह करीब आठ बजे मौत हो गई।

ग्राम प्रधान ने बताया कि सुंदर लाल मजदूरी और पशुपालन से परिवार का भरण-पोषण करता था और अब उसकी मौत से परिवार निराश्रित हो गया है।

ततैयों के काटने से बुरी तरह से घायल हुए थे पिता-पुत्र- डॉक्टर

मसूरी अस्पताल के चिकित्सक डॉ के एस चौहान ने बताया कि ततैयों के काटने से बुरी तरह से घायल दोनों को उचित इलाज दिया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

मसूरी वन प्रभाग के जौनपुर रेंज के रेंज अधिकारी लाखीराम आर्य ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद विभाग की टीम को गांव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि तय मानकों के अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: SC से दलित छात्र को बड़ी राहत, IIT धनबाद में मिलेगा एडमिशन

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 19:54 IST, September 30th 2024