sb.scorecardresearch

Published 20:03 IST, October 31st 2024

Diwali 2024: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने लैंसडाउन में सैनिकों के साथ मनाई दिवाली

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लैंसडाउन में सेना के जवानों के साथ बृहस्पतिवार को दिवाली मनाई और कहा कि उनके बीच आकर त्योहार मनाना 'सौभाग्य' की बात है ।

Follow: Google News Icon
  • share
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami | Image: PTI

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लैंसडाउन में सेना के जवानों के साथ बृहस्पतिवार को दिवाली मनाई और कहा कि उनके बीच आकर त्योहार मनाना 'सौभाग्य' की बात है ।

युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद धामी ने कहा, “यदि पूरे देश के लोग अपने घर में दिवाली मना रहे हैं तो वह इसलिए कि हमारे बहादुर सैनिक अपने परिवारों से दूर सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात हैं।” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पर्व के दिन अपने परिवार से दूर रहना अपने आप में कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल है ।

उन्होंने सेना के अधिकारियों और जवानों से कहा, ‘दिवाली के शुभ अवसर पर आप सबके बीच आकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं ।’ धामी ने जवानों, शहीदों की पत्नियों और उनके बच्चों से भेंट की तथा उन्हें मिठाइयां और उपहार भी वितरित किए ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक फौजी का पुत्र होने के नाते वह जानते हैं कि सैनिकों की पत्नियों को कितनी मुश्किलों से गुजरना पड़ता है । उन्होंने कहा कि सरकार ने जान गंवाने वाले उत्तराखंड के सैनिकों के परिजनों को मिलने वाली 10 लाख रुपये की धनराशि को बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने का प्रावधान किया है ।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस बार की दिवाली बहुत विशेष है क्योंकि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद भगवान राम अयोध्या में अपने घर आए हैं ।’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता का जिक्र करते हुए धामी ने कहा, ‘ पहले हम बड़ी संख्या में विदेश से हथियार खरीदते थे लेकिन आज 200 से अधिक सैन्य उपकरण देश में ही बनकर तैयार हो रहे हैं ।’

Updated 20:03 IST, October 31st 2024