sb.scorecardresearch

Published 13:05 IST, September 23rd 2024

UP: कौशांबी में खेत से युवक का शव बरामद, सिर पर मिले चोट के निशान; जांच में जुटी पुलिस

युवक रविवार रात अपने घर से बाहर गया था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा। लोगों ने उसका शव गांव के बाहर धान के खेत में सुबह देखा।

Follow: Google News Icon
  • share
Kaushambi News
युवक का मिला शव | Image: Representative

Kaushambi News: पुलिस ने कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में एक गांव के बाहर एक खेत से सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, युवक रविवार रात अपने घर से बाहर गया था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटा।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव निवासी विनोद पटेल (30) का शव गांव के बाहर धान के खेत में सुबह देखा।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले।

एएसपी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि बीती देर रात वह घर के बाहर निकला था और उसके बाद वापस नहीं लौटा।

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर लूटकांड: STF ने उन्नाव में अनुज प्रताप सिंह को ढेर किया, मंगेश यादव के बाद दूसरा एनकाउंटर

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:05 IST, September 23rd 2024