sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:53 IST, August 12th 2024

राखी पर योगी सरकार ने बहनों को दिया तोहफा, मुफ्त कर सकेंगी यात्रा, 8 राज्यों की महिलाओं को लाभ

यूपी परिवहन का संचालन 8 राज्यों में होता है। यूपी परिवहन की किसी भी बस पर बहनें राखी बांधने के लिए जा सकती हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
up buses free for women on rakshabhandhan
बसों में फ्री में सफर कर पाएंगी महिलाएं | Image: PTI

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में रक्षाबहनों के मौके पर सरकार की ओर से बहनों को तोहफा दिया गया है। दो दिन के लिए यूपी परिवहन की बसों में महिलाएं मुफ्त में सफर कर सकेंगी। यूपी परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने बताया कि 18 और 19 अगस्त दो दिन के लिए प्रदेश में महिलाओं के लिए बसें फ्री रहेंगी।

दया शंकर सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन पर सरकार बहनों को सौगात दे रही है। यूपी परिवहन दो दिनों तक फ्री में परिवहन सेवा देगी। यूपी परिवहन का संचालन 8 राज्यों में होता है। यूपी परिवहन की किसी भी बस पर बहनें राखी बांधने के लिए जा सकती हैं।

विपक्ष पर साधा निशाना

इस दौरान यूपी के परिवहन मंत्री ने आरक्षण पर विपक्ष के नेताओं के बयान को लेकर कहा कि संविधान में इसको लेकर जो व्यवस्था दी गई वह चलती रहेगी। इसके अलावा उन्होंनेबांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। दया शंकर सिंह ने कहा कि विपक्ष के नेताओं की आवाज नहीं निकल रही है। वोट बैंक खिसकने का डर है, इसलिए बांग्लादेश पर नहीं बोल रहे हैं।

सीएम योगी ने की थी समीक्षा बैठक

इससे पहले बीते दिनों यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के संग समीक्षा बैठक की थीं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार की शीर्ष शीर्ष प्राथमिकता महिला सुरक्षा है। 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है। इस दौरान किसी भी वजह से कोई अराजक तत्व माहौल खराब न कर पाए, इसलिए पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाएं।

साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे यह भी कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें अपने भाईयों को राखी बांधने जाती हैं। इस मौके पर 18 अगस्त की रात से लेकर 19 अगस्त की रात तक राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: कोलकाता गैंगरेप मामले पर CM ममता बोलीं- घटना कैसे हुई, मैं समझने में असमर्थ, CBI को सौंपने का इशारा

अपडेटेड 15:59 IST, August 12th 2024