पब्लिश्ड 20:19 IST, January 23rd 2025
पहले प्रेमी संग मिलकर किया पति का मर्डर, फिर जेब में रखी सेक्सवर्धक दवाएं; Facebook के प्यार ने पत्नी को बनाया कातिल!
UP Crime News: पुलिस पूछताछ में पता चला कि शबाना के रेहान के साथ अवैध संबंध थे। शबाना ने बताया कि वो अपने प्रेमी से साथ शादी करना चाहती थी।
Kanpur Crime News: कानपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर डाली। ये पूरा मामला कानपुर बिठूर स्थित ध्रुव नगर का है। जहां आबिद अली की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसकी पत्नी शबाना और उसके प्रेमी रेहान को गिरफ्तार किया है। इस वारदात को अंजाम देने में रेहान का दोस्त विकास भी शामिल था। पुलिस ने आबिद की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को जेल भेज दिया है, जबकी विकास फिलहाल फरार है।
शबाना ने आबिद अली की हत्या के लिए पूरी प्लानिंग की थी। उसने पूरी कहानी पहले से ही बना रखी थी। शनिवार को आबिद की संदिग्ध परिस्थिति मैं मौत हो गई थी। आबिद की पत्नी शबाना ने परिजनों को बताया कि वो सेक्सवर्धक दवाएं लेता था, जिसके ओवरडोज से उसकी मौत गई। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच्चाई कुछ और ही निकली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई की गला दबाकर आबिद को मौत के घाट उतारा गया था।
हत्या के बाद जेब में रखी गोलियां
पुलिस पूछताछ में पता चला कि शबाना और रेहान के अवैध संबंध थे। शबाना ने पुलिस को बताया कि उसने बीती शनिवार रात को अपने प्रेमी और उसके एक दोस्त के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतारा है। आबिद को मारने के बाद उसकी जेब में सेक्सवर्धक दवाओं का रैपर और 10 गोलियां रख दी थी। शबाना ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सच सामने ला दिया।
फेसबुक पर हुई दोस्ती
आपको बता दें कि शबाना और रेहान की दोस्ती एक साल पहले फेसबुक के जरिए हुई थी। पुलिस पूछताछ में रेहान ने बताया कि दोस्ती और बातचीत का सिलसिला जब बढ़ गया, तो वो शबाना से मिलने आया था। उस दौरान शबाना ने रोते हुए बताया कि उसका पति बहुत ज्यादा मारपीट करता है और वो किसी भी तरह उससे छुटकारा पाना चाहती है। रेहान के मुताबिक वो शबाना के प्रेम में पूरी तरह पागल हो गया था। जब शबाना ने आबिद को रास्ते से हटाने की बात कही तो वह मान गया।
इस पूरे कांड में रेहान का साथ उसके दोस्त विकास ने दिया। रेहान ने पुलिस को बताया कि विकास को 10000 रुपये दिए थे। बातों-बातों में उसे भी षड्यंत्र के बारे में जानकारी हो गई थी। उससे यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो मदद करनी होगी, लेकिन विकास खुद ही दोनों का साथ देने के लिए तैयार हो गया और शनिवार को रेहान के साथ आबिद की हत्या करने पहुंच गया।
अपडेटेड 20:19 IST, January 23rd 2025