Published 15:24 IST, December 4th 2024
UP: बहराइच में भेड़िए का आतंक तो अब महराजगंज में आदमखोर तेंदुए का खौफ, युवकों पर हमला फिर नदी में...
यूपी के महराजगंज जिले में पिछले कई दिनों से आतंक मचा रखे तेंदुए के बच्चे को ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए नदी में घेरकर पकड़ लिया।
उत्तर प्रदेश के बहराइच में अभी भेड़ियों का आतंक थमा ही था कि अब महाराजगंज जिले में एक और नई मुसीबत से ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से महाराजगंज के कई गांवों में तेंदुए की दहशत फैली हुई है। खेतों में काम कर रहे कुछ मजदूरों पर आदमखोर तेंदुए के बच्चे ने हमला कर दिया। पहले तो ग्रामीण अपनी जान बचाकर वहां से भागे लेकिन जब वो नदी में कूद गए तो तेंदुआ भी उन पर हमला करने के लिए नदी में कूद गया। इसी दौरान संजय और सत्येंद्र नाम के युवकों ने साहस दिखाते हुए इस तेंदुए के बच्चे को पकड़ लिया और उसे लेकर गांव में आ गए।
यूपी के महराजगंज जिले में पिछले कई दिनों से आतंक मचा रखे तेंदुए के बच्चे को ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए नदी में घेरकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने तेंदुए को गरदन से पकड़कर उसे रस्सी से बांध दिया। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया और देखते ही देखते ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और तेंदुए के शावक को ग्रामीणों से अपने कब्जे में ले लिया। DFO निरंजन सुरवे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि तेंदुए का शावक नदी में डूबने लगा था इस वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही है। उसे इलाज के लिए गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा गया है।
ग्रामीणों पर दर्ज होगी एफआईआर
वहीं डीएफओ ने आगे बताया कि गांव के जिन लोगों ने तेंदुए को पकड़ा था उनकी पहचान की जा रही है। उन लोगों पर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दरअसल तेंदुए ने मंगलवार (3 दिसंबर) की दोपहर को नौतनवा के चकदह गांव के लालपुर टोला में नदी के किनारे बकरी चरा रही महिला पर भी हमला कर दिया था। तेंदुए के हमले से घबराई महिला ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इकट्ठा होकर महिला की मदद की थी।
Updated 16:42 IST, December 4th 2024