पब्लिश्ड 16:36 IST, September 7th 2024
गोरखपुर में गजब... CM योगी की मौजूदगी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किस पर तान दी गन? PHOTO
Gorakhpur: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज उत्तर प्रदेश के सैनिक स्कूल गोरखपुर में शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया।
Gorakhpur: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज उत्तर प्रदेश के सैनिक स्कूल गोरखपुर में शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया। इस दौरान शूटिंग रेंज में गन पकड़े हुए भी नजर आए।
आपको बता दें कि गोरखपुर में सैनिक स्कूल के उद्घाटन के दौरान जगदीप धनखड़ के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नजर आए।
सैनिक स्कूल का निर्माण 176 करोड़ रुपये की लागत से
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि 680 अरब डॉलर के विदेशी मुद्रा भंडार के साथ भारत उन दिनों से बहुत आगे निकल आया है, जब उसे वित्तीय संकट से उबरने के लिए अपना सोना गिरवी रखना पड़ा था।
उपराष्ट्रपति ने शनिवार को गोरखपुर में उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल के उद्घाटन के दौरान यह टिप्पणी की। 49 एकड़ क्षेत्र में फैले इस सैनिक स्कूल का निर्माण 176 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
धनखड़ ने कहा, “आज का भारत 10 साल पहले की तुलना में पूरी तरह से अलग तस्वीर पेश करता है। एक समय था, जब ‘सोने की चिड़िया’ कहलाने वाले भारत को विदेशी बैंकों में सोना गिरवी रखना पड़ता था। उस समय हमारा विदेशी मुद्रा भंडार एक अरब से दो अरब अमेरिकी डॉलर के बीच था। आज यह करीब 680 अरब अमेरिकी डॉलर है। देखिए, हमने तब से कितनी प्रगति की है।”
PM मोदी की तारीफ
उपराष्ट्रपति ने इस बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
धनखड़ ने कहा, “1990 में जब मैं मंत्री की हैसियत से कश्मीर गया था, तब श्रीनगर की वीरान सड़कों ने मेरा स्वागत किया था। अब पिछले दो-तीन वर्षों में कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में बहुत तेजी से वृद्धि हुई है और दो करोड़ से ज्यादा पर्यटक कश्मीर की यात्रा कर चुके हैं।”
उन्होंने कहा, “संविधान निर्माताओं ने अनुच्छेद-370 को अस्थायी बताया था, लेकिन कुछ लोगों ने गलती से इसे स्थायी मान लिया। आज के समय में ही अनुच्छेद-370 को हटाया गया। यह आज का भारत है।”
धनखड़ ने यह भी कहा, “अगर हम राष्ट्रवाद से समझौता करते हैं, तो यह देश के साथ विश्वासघात होगा। जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उन्हें यह समझाना जरूरी है।”
उन्होंने कहा, “मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए किए जा रहे हवन में अपनी आहुति (योगदान) दें। समय आ गया है कि हमें देश के लिए जो करना चाहिए, हम वह करें। हम जितना भी करेंगे, वह कम होगा।”
ये भी पढ़ेंः तबाही ही तबाही! सैटेलाइट ने खींची ऐसी तस्वीर जिसे देखकर थर्रा उठी दुनिया, आखिर क्या है रूस का प्लान?
(PTI इनपुट के साथ रिपब्लिक भारत डेस्क)
अपडेटेड 16:36 IST, September 7th 2024