sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:45 IST, January 11th 2025

उत्तर प्रदेश: विश्वनाथ मंदिर के आस-पास मांस बेचने वाले 26 दुकानदारों के खिलाफ पुलिस में शिकायत

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दो किलोमीटर के दायरे में आने वाले 26 दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पशु चिकित्सा विभाग ने संबंधित थानों में शिकायत दी गयी है। नगर निगम के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Vishwanath temple
विश्वनाथ मंदिर | Image: PTI

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दो किलोमीटर के दायरे में आने वाले 26 दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पशु चिकित्सा विभाग ने संबंधित थानों में शिकायत दी गयी है। नगर निगम के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही मांस मछली के 55 दुकानदारों को नगर निगम द्वारा नोटिस जारी की गयी है। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी नगर निगम की ओर से नियमों का पालन नहीं करने वाले मांस-मछली के दुकानदारों को नोटिस भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में विश्वनाथ मंदिर के आस-पास के 55 दुकानदारों को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था और निगम के नोटिस की अनदेखी करने वाले दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। श्रीवास्तव ने बताया कि मांस-मछली की दुकान चलाने के लिए दो चीजें जरूरी हैं, पहला दुकानदार को खाद्य विभाग से लाइसेंस लेना जरूरी होता है और दूसरा पशुओं को काटने के लिए अलग स्थान होना चाहिए। पशु चिकित्सा अशिकारी डॉ संतोष पाल ने बताया कि चेतगंज में 22, दशाश्वमेध में दो और चौक थाने में दो मांस कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दी गयी है।

अपडेटेड 23:45 IST, January 11th 2025