sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:38 IST, January 12th 2025

उत्तर प्रदेश: अखाड़ा परिषद ने मुलायम सिंह की प्रतिमा लगाये जाने की निंदा की

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुम्भ में SP संस्थापक और पूर्व CM दिवंगत मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाए जाने की अखाड़ा परिषद ने को निंदा की।

Follow: Google News Icon
  • share
Mulayam Singh Yadav
Mulayam Singh Yadav | Image: shutterstock

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेले में समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाए जाने की अखाड़ा परिषद ने रविवार को निंदा की।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “मुलायम सिंह की प्रतिमा हमें यह दिखाने के लिए लगाई गई है कि उन्होंने हमें मार रखा है, हमें लहूलुहान कर रखा है।”

उन्होंने कहा, “हमें मुलायम सिंह से कोई विरोध नहीं है, वह हमारे मुख्यमंत्री रहे हैं। लेकिन इस समय प्रतिमा लगाकर वे (सपा वाले) हमें क्या संदेश देना चाहते हैं। सभी जानते हैं कि उनका राम मंदिर में क्या योगदान रहा है। वह हमेशा हिंदू विरोधी, सनातन विरोधी रहे और मुसलमानों के पक्षधर रहे हैं।”

जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने इस विषय पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के बयान का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि अखाड़ा परिषद का इस मामले में निंदा करना उचित है।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने महाकुम्भ नगर के सेक्टर-16 में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर में स्थापित करीब तीन फुट ऊंची इस प्रतिमा का शनिवार को अनावरण किया गया।

अपडेटेड 23:38 IST, January 12th 2025