sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 18:38 IST, November 27th 2024

Uttar Pradesh: सड़क दुर्घटना में 4 चिकित्सकों समेत 5 लोगों की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में सैफई में स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़े चार चिकित्सकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

Follow: Google News Icon
  • share
Balloon vendor killed
Uttar Pradesh: सड़क दुर्घटना में 4 चिकित्सकों समेत 5 लोगों की मौत | Image: PTI
Advertisement

 लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में सैफई में स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़े चार चिकित्सकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि घटना देर रात करीब तीन बजे हुई जब एसयूवी का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन डिवाइडर से टकरा गया।

अधिकारी ने कहा

अधिकारी ने कहा, ‘‘डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरी ओर जा गिरी, जिसके बाद एक ट्रक उससे टकरा गया। चार चिकित्सकों और एक लैब तकनीशियन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्नातकोत्तर का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तिर्वा में भीमराव आंबेडकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।”

मृतकों की पहचान आगरा के निवासी डॉ. अनिरुद्ध वर्मा (29), भदोही के संतोष कुमार मौर्य (46), कन्नौज के डॉ. अरुण कुमार (34), बरेली के निवासी डॉ. नरदेव (35) और प्रयोगशाला तकनीशियन राकेश कुमार (38) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गये चिकित्सक और तकनीशियन लखनऊ में एक शादी में शामिल होने के बाद सैफई लौट रहे थे।

तिर्वा की क्षेत्राधिकारी प्रियंका बाजपेयी ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए मुरादाबाद के निवासी जयवीर सिंह (39) को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से मृतकों के परिजन बेहद गमजदा हैं। आगरा निवासी डॉक्टर अनिरुद्ध वर्मा के परिवार के सदस्य इस घटना से स्तब्ध हैं। परिवार के सदस्यों ने उनकी मां को इस बारे में नहीं बताया, क्योंकि उन्हें डर है कि वह इस खबर को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी।

अनिरुद्ध के पिता डॉ. पवन कुमार वर्मा को इस त्रासदी के बारे में पता चला और वे तुरंत कन्नौज के लिए रवाना हो गए। अनिरुद्ध के मामा शैलेंद्र सिंह वर्मा ने कहा कि परिवार में अनिरुद्ध की शादी की योजनाओं पर रोज चर्चा होती थी। उसकी मौत परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है। पूरा परिवार सदमे में है।

कन्नौज के गोचीपुर गांव के निवासी रहे डॉ. अरुण कुमार के निधन से उनके गांव में शोक की लहर है। अरुण के पिता गांव के प्रधान थे। अरुण की छह बहनें और तीन भाई हैं। परिवार कन्नौज में हुई दुर्घटना में अरुण को खोने से स्तब्ध है। हादसे में मारे गये डॉ. नरेन्द्र देव बरेली जिले के नवाबगंज स्थित गंगवार कॉलोनी के निवासी थे। उनकी मृत्यु से कॉलोनी में शोक की लहर है। तीन भाइयों में सबसे छोटे नरेंद्र का अपने इलाके में बहुत सम्मान था। उनकी पत्नी सुमन शिक्षिका हैं।

इस बीच, 46 वर्षीय लैब टेक्नीशियन संतोष कुमार मौर्य की पत्नी अपने पति की मौत की खबर सुनकर कन्नौज पहुंची। संतोष के पिता जीत नारायण मौर्य भी कन्नौज रवाना हुए। स्थानीय पार्षद संजय यादव ने बताया कि संतोष और उनके परिवार का क्षेत्र में काफी सम्मान था।

ये भी पढ़ें - क्या मूंगफली खाने से यूरिक एसिड बढ़ता है?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

18:38 IST, November 27th 2024