Published 10:56 IST, December 16th 2024
उत्तर प्रदेश: गोंडा में सड़क दु्र्घटना में 2 युवकों की मौत
उत्तर प्रदेश के गोंडा में रविवार को एक मोटरसाइकिल के सड़क किनारे खड़े वाहन से टकराने की दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में रविवार को एक मोटरसाइकिल के सड़क किनारे खड़े वाहन से टकराने की दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि सड़के किनारे खड़े वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। इटियाथोक के थाना प्रभारी शेषमणि पांडेय ने बताया कि तेलियानी गांव के रहने वाले जनार्दन पासवान (25) और शिवा पासवान (19) इटियाथोक बाजार जा रहे थे कि तभी उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े गन्ने से लदे एक वाहन से टकरा गई। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद दूसरे वाहन का चालक फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। हादसे के बार परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 10:56 IST, December 16th 2024