पब्लिश्ड 12:20 IST, September 5th 2024
Uttar Pradesh: बगैर वीजा देश में दाखिल हुए 2 बांग्लादेशी, अब गिरफ्तार
ममहराजगंज जिले में बगैर वीजा के नेपाल सीमा से भारत में प्रवेश की कोशिश करने के आरोप में दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
महराजगंज जिले में बगैर वीजा के नेपाल सीमा से भारत में प्रवेश की कोशिश करने के आरोप में दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कमांडेंट शंकर सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की शाम एसएसबी ने बरगदवा इलाके में भारत की सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को नियमित जांच के दौरान रोका और उनके कागजात की जांच की। पड़ताल करने पर पता चला कि उनके पास बांग्लादेश का वीजा तो था मगर भारत आने के लिये वीजा और अन्य कागजात नहीं थे। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि…
उन्होंने बताया कि पकड़े गये बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान अहमद रूबेल और मोहम्मद खुकन के रूप में हुई है। सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को आगे की पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 12:20 IST, September 5th 2024