Published 14:18 IST, December 19th 2024
UP विधानसभा में भी अमित शाह के बयान पर बवाल, अनुपूरक बजट पास; कार्यवाही स्थगित
सपा सदस्य विधानसभा में डॉ. आंबेडकर की फोटो लेकर पहुंचे थे। सदन की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा होता रहा। हंगामे के बीच ही अनुपूरक बजट पास कर दिया गया।
UP Vidhan Sabha: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे ही दिन बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आंबेडकर से संबंधित टिप्पणी पर विपक्ष के हंगामे के बीच ही अनुपूरक बजट पास कर दिया गया और इसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
बृहस्पतिवार को कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए गए शाह के बयान पर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की।
व्यवस्था बहाल करने के शुरुआती प्रयासों के बावजूद अध्यक्ष सतीश महाना आक्रोशित सदस्यों को शांत होने के लिए राजी नहीं कर सके।
अंबेडकर की फोटो लेकर विधानसभा में पहुंचे सपा नेता
सपा सदस्य विधानसभा में डॉ. आंबेडकर की फोटो लेकर पहुंचे थे। सदन की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा होता रहा। हंगामे के बीच ही अनुपूरक बजट पास कर दिया गया और इसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई।
हंगामे के बीच अनुपूरक बजट बिना किसी चर्चा के पारित कर दिया गया।
विधानसभा को अनिश्चित काल के लिए किया स्थगित
स्पीकर महाना ने विपक्षी सदस्यों से बार-बार अपनी बात रखने के लिए कहा, लेकिन कोई भी बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ। व्यवस्था बहाल करने के कई असफल प्रयासों के बाद, उन्होंने विधानसभा को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया, जिससे सोमवार को शुरू हुआ शीतकालीन सत्र अचानक समाप्त हो गया।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 14:18 IST, December 19th 2024