sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:51 IST, July 31st 2024

UP Weather Update: निगम ऑफिस बना तालाब, सड़कें बनीं दरिया, बारिश से नवाबों का शहर लखनऊ पानी-पानी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अचानक बुधवार को मौसम का मिजाज बदल गया। शहर में मूसलाधार बारिश हो रही है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
UP Rain
लखनऊ में भारी बारिश | Image: PTI

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अचानक बुधवार को मौसम का मिजाज बदल गया। शहर में मूसलाधार बारिश हो रही है। दिन के 12 बजे ही रात जैसे नजारा हो गया। काले बादलों के बीच जोरदार बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मगर घंटे भर की बारिश में ही नवाबों का शहर पानी-पानी हो गया। नगर निगम ऑफिस से लेकर विधानसभा तक बारिश का पानी पहुंच गया।

बारिश इतनी जोरदार हुई कि राजधानी स्थित यूपी विधानसभा तक पानी पहुंच गया। लखनऊ विधानसभा का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से बारिश के पानी से भर गया है। बता दें कि यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रही है। सदन में विधायकों की मौजूदगी के बीच ही विधानसभा के पहले फ्लोर में पानी भर गया। 

यूपी विधानसभा में घुसा बारिश का पानी

विधानसभा के गेट नंबर सात पर इतना पानी भर गया कि मुख्यमंत्री की फ्लीट को गेट नंबर 1 से बाहर निकाला गया। लखनऊ में भारी बारिश के कारण विधानसभा निवास इलाके में भी जलभराव हुआ। जहां तक नजरें जा रही है पानी ही पानी नजर आ रहा है। 

लखनऊ मेयर के घर घुसा बारिश का पानी

विधानसभा परिसर ही नहीं नगर निगम के दफ्तर में भी बारिश का पानी घुस गया। बीते दो घंटों में लखनऊ और इसके आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। बारिश का पानी लखनऊ मेयर के घर में भी घुसा गया। सड़कें दरिया बन गई है। सड़कों पर गाडियां तैरती हुई नजर आई। 

घंटे भर की बारिश ने ही व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। सड़कें दरिया बन हई। क्या दफ्तर, क्या घर, क्या गलियां हर जगह बस पानी ही पानी नजर आ रहा है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के कई जिलों भी भारी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा परिसर बना स्विमिंग पूल, मेयर के घर में घुसा पानी... चंद घंटों की बारिश में लखनऊ बेहाल
 

अपडेटेड 16:08 IST, July 31st 2024