पब्लिश्ड 20:08 IST, January 22nd 2025
UP Waqf Property: बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में वक्फ बोर्ड की 1,637 जमीन, 25 फीसदी सरकारी संपत्तियों पर कब्जा
शासन को भेजी गई रिपोर्ट में वाराणसी जिला प्रशासन के अनुसार जिले में 1,637 जमीन वक्फ बोर्ड के नाम से हैं। इनमें 1537 सुन्नी और 100 जमीनें शिया समुदाय की हैं।
Waqf Board properties: वक्फ बोर्ड अपनी संपत्तियों को लेकर लगातार चर्चा में है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर सख्ती दिखा रहे हैं। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में संपत्तियों को लेकर सर्वे कराया जा रहा है। यूपी के प्राचीन शहर और बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में वक्फ बोर्ड संपत्तियों को लेकर एक सर्वे कराया गया है, जिसमें सामने आया कि वाराणसी में 25 फीसदी सरकारी जमीनों पर वक्फ बोर्ड का कब्जा।
वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर सुझाव लेने के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की अंतिम बैठक मंगलवार को लखनऊ में हुई। इस बैठक में उत्तर प्रदेश शासन ने जानकारी देते हुए JPC को बताया गया कि यूपी में वक्फ बोर्डों जिन जमीनों पर अपना दावा करता है, उनमें करीब 78 प्रतिशत जमीन सरकारी है। इसी बीच वाराणसी में भी जिला प्रशासन ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर किए गए सर्वे की रिपोर्ट शासन को भेज दी है। रिपोर्ट के अनुसार वक्फ की करीब 25 फीसदी जमीनें सरकार की हैं, जिसपर गैरकानूनी तरीके से वक्फ का नाम दर्ज है।
406 सरकारी संपत्तियों पर कब्जा
शासन को भेजी गई रिपोर्ट में वाराणसी जिला प्रशासन के अनुसार जिले में 1,637 जमीन वक्फ बोर्ड के नाम से हैं। इनमें 1537 जमीनें सुन्नी समुदाय और 100 जमीनें शिया समुदाय की हैं। इस रिपोर्ट में बड़ी बात जो सामने आई है वो ये है कि इन जमीनों में 406 जमीन सरकारी संपत्ति है। इन सरकारी जमीनों पर वक्फ बोर्ड ने कब्जा किया हुआ है। ज्यादातर सरकारी जमीनों पर कब्रिस्तान बनाया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि शासन के निर्देश आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर में 548 संपत्तियों पर कब्जा
कानपुर में भी वक्फ संपत्तियों का सर्वे हो गया है। जिले में सुन्नी वक्फ बोर्ड और शिया वक्फ बोर्ड की कुल 1670 संपत्तियां हैं। सर्वे में सामने आया है कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में 548 सरकारी जमीन हैं। सदर तहसील में सुन्नी वक्फ बोर्ड की 1635 और शिया की 35 संपत्तियां हैं। इसके अलावा वक्फ बोर्ड की घाटमपुर तहसील में 189, बिल्हौर में 388 और नर्वल में 144 संपत्तियां हैं। जिला प्रशासन ने सभी संपत्तियों का सर्वे कर रिपोर्ट शासन भेज दी है। सर्वे में सामने आया है कि कानपुर में वक्फ जिन संपत्तियों को अपनी बता रहा है, उसमें करीब 548 संपत्तियां सरकारी हैं। इन सरकारी जमीनों पर मस्जिद और कब्रिस्तान बने हैं।
UP में 1.35 लाख वक्फ संपत्तियां
वक्फ संपत्तियां, धार्मिक और सामाजिक उद्देश्यों के लिए संरक्षित होती हैं। उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के निदेशक इमरान अहमद तुर्की के अनुसार यूपी में 70 से 80 फीसदी वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा है। उत्तर प्रदेश में करीब 1 लाख 35 हजार वक्फ संपत्तियां हैं, जिनमें से 70 से 80 फीसदी पर अवैध कब्जा हुआ है। इमरान अहमद तुर्की के अनुसार पहले वक्फ बोर्ड की जमीन के कागजात ऑनलाइन नहीं हुआ करते थे, लेकिन अब सरकार इन संपत्तियों को ऑनलाइन करा रही है।
अपडेटेड 20:14 IST, January 22nd 2025