Published 09:08 IST, November 25th 2024
'सर्वे के नाम पर माहौल बिगाड़ने की...', संभल हिंसा पर भड़के अखिलेश यादव ने SC से की बड़ी मांग
संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर भड़की हिंसा पर सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की मांग की है।
Advertisement
Sambhal Mosque Raw: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर उठे विरोध के सुर ने हिंसा का रूप ले लिया। सर्वे को लेकर भड़की हिंसा से रविवार को जबरदस्त तनाव हो गया। हिंसक विरोध प्रदर्शन में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सुरक्षाकर्मियों समेत 20 से अधिक लोग घायल हो गए। इलाके में अब भी तनाव का माहौल है। भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है। वहीं, संभल हिंसा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि माहौल बिगाड़ने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
संभल की जामा मस्जिद में कोर्ट के आदेश के बाद सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। रविवार को सर्वेक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की तो जवाब में पुलिस ने भी आसू गैस के गोले छोड़े। हिंसा के दौरान तीन लोगों की मौत जबकि घटना में उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत 20 लोग घायल हो गए। सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने संभल हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की मांग की है। साथ ही सर्वे के नाम तनाव फैलाने का भी आरोप लगाया है।
संभल हिंसा पर क्या बोले अखिलेश यादव?
अखिलेश यादव ने अपने X हैंडल पर पोस्ट लिखा, सर्वे के नाम पर तनाव फैलाने की साजिश का ‘सर्वोच्च न्यायालय’ तुरंत संज्ञान ले और जो अपने साथ सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के उद्देश्य से नारेबाजों को ले गये, उनके खिलाफ शांति और सौहार्द बिगाड़ने का मुकदमा दर्ज हो और उनके खिलाफ ‘बार एसोसिएशन’ भी अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्रवाई करे। उप्र शासन-प्रशासन से न कोई उम्मीद थी, न है।
संभल में इंटरनेट बैन, स्कूल भी बंद
संभल में रविवार को भड़की हिंसा के बाद इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया। वहीं, 12वीं तक के स्कूलों को सोमवार को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।10 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को जलाने की कोशिश की और पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया।
संभल में क्यों भड़की हिंसा?
बता दें स्थानीय अदालत के आदेश पर बीते मंगलवार को जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था जिसके बाद से संभल में पिछले कुछ दिनों से तनाव व्याप्त है। रविवार को कोर्ट के आदेश पर सुबह 7 बजे से 11 बजे तक सर्वे किया जाना था। मगर अचानक वहां सर्व का विरोध करने बड़ी संख्या में उपद्रवी पहुंच गए और पत्थरबाजी करने लगे। दरअसल स्थानीय अदालत में एक याचिका दाखिल करके दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है, वहां पहले हरिहर मंदिर था।
यह भी पढ़ें: Sambhal Mosque Violence: संभल हिंसा में 4 की मौत, 20 पुलिसकर्मी घायल, स्कूल और इंटरनेट सेवाएं बंद
08:53 IST, November 25th 2024