sb.scorecardresearch

Published 22:54 IST, December 16th 2024

UP: 'बहराइच में इतनी गोलियां मारी गई...', योगी सरकार के समर्थन में विधानसभा में खुलकर बोले राजा भैया

ये ठीक उसी तरह का मामला है जैसे बहराइच में एक 22 वर्ष का नौजवान 4 महीने पहले जिसकी शादी हुई थी, हत्या कर दी गई थी।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Raja Bhaiya in Assembly
योगी सरकार के समर्थन में विधानसभा में खुलकर बोले राजा भैया | Image: Republic Video Grab

Kunda MLA Raghuraj Pratap Singh Slams Opposition in Assembly : उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन जब संभल हिंसा को लेकर विपक्ष अपनी बात कह रहा था तभी प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी अपनी बात रखी। राजाभैया ने संभल मुद्दे पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए विपक्ष को जोरदाल लताड़ लगाई और इसकी तुलना बहराइच हिंसा से की। राजाभैया ने इस दौरान बहराइच में मारे गए 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा का नाम भी लिया और उनकी हत्या की याद दिलाते हुए कहा कि अगर प्रशासन अपना काम ठीक तरीके से कर रहा है तो इसमें किसी को आपत्ति करने की क्या जरूरत है।


राजा भैया ने आगे कहा, 'हम ये भी पूछना चाहेंगे कि क्या न्यायालय के आदेश के बाद पत्थरबाजी करने से न्यायालय का आदेश बदल जाता है? अगर न्यायालय ने किसी सर्वे का आदेश दिया है तो उसे रोकने के लिए क्या करना चाहिए? उससे बड़ी अदालत में जाना चाहिए न सड़क पर खड़े होकर पुलिस प्रशासन पर पत्थरबाजी की जाए। आज तक कभी प्रशासन का निर्णय न्यायालय के निर्णय से बदला हो तो बताएं। दूसरा श्रीमान पुलिस और प्रशासन के जो लोग घायल हुए हैं उनके प्रति किसी ने कोई पीड़ा या कोई चिंता नहीं व्यक्त की किसी ने भी कोई चर्चा नहीं की। ये ठीक उसी तरह का मामला है जैसे बहराइच में एक 22 वर्ष का नौजवान 4 महीने पहले जिसकी शादी हुई थी, हत्या कर दी गई वो भी इतनी निर्मम हत्या की इतनी गोलियां मारी गईं कि पूरा शरीर छलनी हो गया। अपराध क्या था कि उसने अपने धर्म का झंडा मंदिर पर लहरा दिया था।'

Loading...


कुंदरकी विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर विपक्ष पर बोला हमला

राजा भैया ने कहा ,'इस चर्चा में एक बड़ा रोचक तथ्य सामने आया है माननीय नवाब साहब ने कहा कि कुंदरकी विधानसभा में लूट हुई है वोट लूट करके ये विधायक बन गए हैं। वर्ना कुंदरकी में 65 फीसदी मुसलमान हैं और 35 फीसदी हिन्दू हैं तो रामवीर सिंह जी वहां से कैसे चुनाव जीत सकते हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में वोट लूटे हैं और वोट लूट करके ये विधायक बन गए हैं। मेरा एक सवाल है कि जिन विधानसभाओं में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या कम है वहां पर मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव कैसे चुनाव जीत जाते हैं क्या वो वोट लूटकरके विधायक बन जाते हैं। या क्या जो हिन्दू बाहुल्य विधानसभाएं हैं वहां क्या मुसलमान विधायक जीतकर नहीं आते हैं। इस हिसाब से तो यही लगता है कि धरती पर सबसे बड़ा आश्चर्य यही है कि 65 फीसदी मुस्लिम हैं तो हिन्दू कैसे जीतकर आ गया।'


ये सदन के विधायक का अपमान है

आज सदन का पहला दिन था मैंने भी आते ही यही कहा था कि इस सदन में आए नए सदस्यों से आज सबका परिचय हो जाए। मैं रामवीर जी को नहीं जानता हूं लेकिन अब वो इस सदन के निर्वाचित और सम्मानित सदस्य हैं उनको इस तरह से लुटेरा कहना तो आपत्तिजनक है। राजा भैया ने आगे कहा कि तो क्या हमें ये क्राइटेरिया मान लेनी चाहिए कि जहां हिन्दू अधिक हैं वहां से हिन्दू विधायक ही जीतकर आने चाहिए मुस्लिम विधायक वहीं से जीतकर आने चाहिए जहां मुस्लिम की आबादी 50 फीसदी से ज्यादा है। अगर ऐसा नहीं होता है तो मान लिया जाए कि वहां भी वोटों की लूट हो रही है। इन शब्दों को विधानसभा की कार्रवाई से हटाया जाना चाहिए ये सदन के विधायक का अपमान है।

यह भी पढ़ेंः 1978 संभल दंगों पर CM योगी ने विधानसभा सदन में विपक्ष को लताड़ा

Updated 22:55 IST, December 16th 2024