Published 11:02 IST, December 29th 2024
UP: प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में लूट का आरोपी गिरफ्तार
UP: प्रतापगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में लूट का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।
UP: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से सत्तर किलोमीटर दूर कुण्डा पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई के दौरान शनिवार की देर शाम क्षेत्र के शेखपुर आशिक हथिगवां रोड पर मुठभेड़ में लूट का शातिर अपराधी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि थाना कोतवाली कुण्डा पुलिस व स्वाट टीम द्वारा संयुक्त जांच के दौरान क्षेत्र के शेखपुर आशिक हथिगवां रोड पर देर शाम लूट के शातिर आरोपी मोहम्मद तालिब (30) से हुई मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई के दौरान पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा, कारतूस और लूट की कार बरामद की गई। अंधेरे का फायदा उठाकर तालिब का साथी हिमांशु यादव फरार हो गया।
बरामद की गयी कार का उपयोग 23 दिसंबर को प्रयागराज लखनऊ राजमार्ग पर हुई लूट में किया गया था।
Updated 11:02 IST, December 29th 2024