पब्लिश्ड 08:24 IST, January 9th 2025
UP: एटा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से 10 साधु घायल; यति रामस्वरूपानंद बोले- जिहादियों ने...
यूपी के एटा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां साधुओं से भरी कैंटर में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 10 साधु घायल हो गए हैं।
UP Etah Road Accident: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां साधुओं से भरी कैंटर में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 10 साधु घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, बीते दिन यह सभी साधु और संत गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर से महाकुंभ के लिए रवाना हुए थे। यह हादसा थाना मलावन क्षेत्र के सैंथरी हाईवे के पास हुआ, जब एक ट्रक ने साधुओं से भरी कैंटर में पीछे से टक्कर मारी।
कैसे हुआ भीषण हादसा?
घायल साधुओं ने आरोप लगाया है कि यह हादसा इस्लामिक संगठनों द्वारा करवाया गया है। उन्होंने बताया कि वह महाकुंभ में हो रही धर्मसंसद में शामिल होने जा रहे थे जब यह हादसा हुआ।
'इस्लामिक संगठनों से धमकी मिल रही थी'
घायल साधु यति रामस्वरूपानंद गिरी ने बताया कि उन्हें पहले से ही इस्लामिक संगठनों से धमकी मिल रही थी। इस में उन्हें 1600 करोड़ रुपये देकर हत्या कराने की धमकी दी गई थी।
साधु यति रामस्वरूपानंद गिरी कहते हैं,
'पिछले दिनों हरिद्वार में धर्मसंसद होना था। हमारे गुरुजी महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज जी इसके आयोजक थे जिसके बारे में सारी दुनिया को पता है। खबर फैलाई गई है कि गुरुजी की हत्या के लिए इस्लामिक संगठनों और जिहादियों ने 1600 करोड़ रुपये से अधिक का इनाम घोषित किया है। तुर्की ने भी लगभग 1 हजार करोड़ का इनाम लगाया है। गुरुजी के शिष्यों को भी कहीं न कहीं मारने की प्लानिंग है, क्योंकि सनातन के लिए काम करते हैं।'
'प्रशासनिक अधिकारी जिहादियों के हाथ बिके…'
यति रामस्वरूपानंद गिरी ने आगे बताते हुए कहा,
‘डासना देवी मंदिर से महाकुंभ के लिए दिन में 2 बजे प्रस्थान हुए थे। देवी मंदिर डासना में IB, PSC समेत सभी लगे हुए हैं। उनकी जानकारी में तो यह था ही... लेकिन कहीं न कहीं मुझे यह लगता है कि प्रशासनिक अधिकारी भी जिहादियों के हाथ बिके होंगे या फिर हो सकता है कि किसी तरह की लेन-देन हुई होगी। हम शिष्यों को मारने की प्लानिंग रही है। हालांकि महादेव की कृपा रही कि हम बच गए। सड़क किनारे गाड़ी खड़ी की गई थी जिसमें सामग्री लदी हुई थी और हम कुंभ जा रहे थे।’
मामले की जांच में जुटी पुलिस
साधु यति ने बताया कि इस हादसे में 8 से 10 लोग घायल हुए हैं। सभी को चोटें आईं हैं और खून निकले हैं।
फिलहाल सभी घायल साधुओं को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
अपडेटेड 10:50 IST, January 9th 2025