Published 10:25 IST, October 27th 2024
UP: हापुड़ में सूरज ढ़लना मतलब किसी की मौत! नागिन ले रही 'इंतकाम', 3 मौतों से दहशत में पूरा गांव
यूपी के हापुड़ जिले के सदरपुर गांव में इन दिनों खौफ पसरा हुआ है। यहां सूरज डूबने का मतलब किसी की मौत है।
UP News: यूपी के हापुड़ जिले के सदरपुर गांव में इन दिनों खौफ पसरा हुआ है। यहां सूरज डूबने का मतलब किसी की मौत है। आलम ये है कि जैसे-जैसे अंधेरा होता है, पूरा गांव खुद को घरों के अंदर बंद कर लेता है। जी हां ऐसा इसलिए क्योंकि रात होते ही यहां एक नागिन इंतकाम लेने निकल पड़ती है। बीते दिनों नागिन ने एक महिला पूनम, उसके दो बच्चों साक्षी और तनिष्क को डस लिया जिससे तीनों की मौत हो गई।
यह दुखद घटना ग्रामीणों को संभले भी नहीं थी कि अगले ही दिन एक युवक और एक महिला को सांप ने डस लिया, जिससे वे अस्पताल में भर्ती हैं। लोगों का कहना है कि नाग-नागिन के जोड़े की सांपिन है जो लोगों को चुन-चुनकर डस रही है। गांव के लोगों का कहना है कि नागिन बदला ले रही है। गांव में वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उनकी लापरवाही के कारण तीन दिन तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
जब मीडिया में खबर का जोर बढ़ा, तब विभाग की नींद खुली और उन्होंने विशेषज्ञ सपेरों की मदद ली। सपेरों के साथ वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और सांप की तलाश शुरू की। टीम का दावा है कि उन्होंने सांप को पकड़ लिया है, लेकिन इससे ग्रामीणों की चिंता कम नहीं हुई, क्योंकि हाल ही में एक और महिला को सांप ने डस लिया है।
'नागिन के जोड़े के साथ हुआ कुछ गलत'
गांव के लोगों का कहना है कि नाग नागिन के जोड़े के साथ कुछ गलत हुआ है। यही कारण है कि नागिन अब इंतकाम ले रही है और लोगों को चुन-चुन कर डस रही है। ग्रामीणों में नागिन का भय इस कदर व्याप्त हुआ कि पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने काफी खोजबीन किया लेकिन नागिन नहीं मिली। उसके बाद मेरठ से सांप पकड़ने वाले सपेरे को बुलाया गया।
गांव छोड़कर जा रहे लोग
इस घटना को लेकर वन अधिकारी करन सिंह ने कहा कि महिला के अचेत होने की जानकारी मिली है। हो सकता है कि महिला को इस बार किसी कीट ने काट लिया हो। इसकी जानकारी वह डॉक्टरों से कर रहे हैं। लेकिन महिला, के हाथ पर बने निशान से अंदेशा जताया जा रहा है कि ऐसा निशान सांप के काटने के बाद ही बनता है। फिलहाल, ग्रामीणों में सांप को लेकर एक बार फिर से दहशत बन गई है। डर ऐसा है कि गांव के लोग घर छोड़कर जा रहे हैं।
Updated 10:25 IST, October 27th 2024