sb.scorecardresearch

Published 07:30 IST, December 1st 2024

UP: बाल-बाल बचे योगी कैबिनेट के मंत्री, काफिले की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, ड्राइवर समेत 2 जवान घायल

यूपी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता शनिवार को अपने काफिले के साथ बस्ती जा रहे थे। तभी रास्ते में अचानक उनके काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Road Accident in up
योगी कैबिनेट के मंत्री के काफिले की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई | Image: Republic

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' के काफिले की गाड़ी की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। हादसे में मंत्री की सुरक्षा में तैनात दो सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर गंभीर रूप घायल हो गए। हादसे के वक्त मंत्री काफिले के साथ गोरखपुर से बस्ती जा रहे थे। सड़क हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के NH-28 पर हुआ।

यूपी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता शनिवार को अपने काफिले के साथ बस्ती जा रहे थे। तभी रास्ते में अचानक उनके काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। नंदी की फ्लीट की गाड़ी एक ट्रैक्टर से टकरा गई।  इस हादसे में मंत्री की सुरक्षा में तैनात दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, ड्राइवर को भी चोट आई है। हालांकि, इस हादसे में नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' को कुछ नहीं हुआ। 

मंत्री के काफिले की गाड़ी की टक्कर

जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में नंद गुप्ता को कोई चोट नहीं आई है। मगर उसकी सुरक्षा में तैनात CRPF के जवान घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्री खुद अपनी गाड़ी से घायलों को लेकर बस्ती के एक निजी अस्पताल पहुंचे। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के कई आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मकर पुलिस के पहुंचने तक मंत्री अपनी गाड़ी से घायलों को लेकर अस्पताल रवाना हो गए थे।

CRPF के दो जवान घायल

पुलिस ने बताया कि हादसा शहर कोतवालीव क्षेत्र के NH-28 स्थित भुजैनी पेट्रोल पंप के पास हुआ था। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता  गोरखपुर से काफिले के साथ बस्ती की ओर जा रहे थे। जनपद संत कबीरनगर की कांटी चौकी के पास मंत्री के काफिले में चल रही बोलेरो गाड़ी एक ट्रैक्टर से टकरा गई। इसमें CRPF के जवान तैनात थे। हादसे में बोलेरो ड्राइवर और दो जवान बूरी तरह घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने DGP/IGP सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा पर की चर्चा

Updated 07:58 IST, December 1st 2024