पब्लिश्ड 23:43 IST, January 3rd 2025
UP: मिर्जापुर में नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में भर दी मिर्ची, चीखता-चिल्लाता रहा.. नहीं आया कोई बचाने- VIDEO
मिर्जापुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची भर दी गई, वो चीखता-चिल्लाता रहा लेकिन कोई उसको बचाने के लिए आगे नहीं आया।
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक नाबालिग के साथ ऐसी बदसलूकी हुई की, इसके बारे में लिखना मुश्किल हो रहा है। एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची भर दी गई, वो चीखता-चिल्लाता रहा लेकिन कोई उसको बचाने नहीं आया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर 2 लोगों को हिरासत में लिया है, बच्चे के पिता का आरोप है कि लड़के को पीटकर पुलिस को सौंपा और पुलिस ने बच्चे को 24 घंटे थाने में बैठाकर रखा। जिसके बाद पिता ने 2 बोरा धान बेचकर थाने से लड़के को छुड़वाया।
आरोप है कि एक किशोर को चोरी के आरोप में लाठी-डंडों से पिटाई के अलावा प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाल दी गई। थाना हलिया में बच्चे को चोरी के आरोप में मारने-पीटने को लेकर ये वीडियो बताया जा रहा है जो अब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में थाना हलिया पुलिस ने कार्रवाई की, पुलिस ने फिलहाल मामले में आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।
पत्थर पर पटककर प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाली- पीड़ित
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित किशोर ने बताया कि उसे ग्राम प्रधान के पास ले जाया गया, जहां तीन-चार लोग कुर्सियों पर बैठे थे। उनके सामने ही उसकी पिटाई की गई। उसे पत्थर पर पटककर प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाल दी गई। जान बचाने के लिए उसने उनके कहे अनुसार चोरी के आरोप कबूल कर लिए। एसपी नक्सल ओपी सिंह ने कहा कि घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। जबकि मौके पर मौजूद बाकि आरोपियों की तलाश जारी है।
मिर्जापुर में नहीं थम रहा अपराध
नए साल पर भी बुधवार की रात करीब साढ़े 9 बजे अपने घर लौट रहे सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा (22) की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। वारदात डंकीनगंज पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूर शिव मंदिर के पास हुई। आरोपियों के हमले से पूरी गली में खून फैल गया था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पहले तीन लोगों पर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों के विरोध व नोकझोंक के बाद देर शाम पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
अपडेटेड 23:47 IST, January 3rd 2025