पब्लिश्ड 16:38 IST, October 25th 2024
UP: मैनपुरी में किशोरी पर मुस्लिम युवक ने धर्म परिवर्तन करने का बनाया दबाव, CM से लगाई गुहार तो...
किशोरी ने पत्र में बताया कि बीते 3 सालों से ये मुस्लिम शख्स मुझे लगातार परेशान कर रहा है, पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की थी।
Mainpuri Crime News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक और लव जिहाद का मामला सामने आया है। जिले के कोतवाली क्षेत्र से आने वाले एक मुस्लिम युवक बीते 3 सालों से एक किशोरी को लगातार अपना धर्म परिवर्तन कर उसके साथ शादी करने के लिए धमका रहा है। इस किशोरी ने आरोपी की धमकियों के डर से अपनी हाईस्कूल की परीक्षा भी छोड़ दी थी। अब जब पीड़िता एक सिलाई सेंटर पर काम करने जाती थी जहां एक बार फिर उसी शख्स ने किशोरी को धमकाया। अबकी बार किशोरी ने उसकी लिखित शिकायत एसपी और मुख्यमंत्री को भेजी है। शिकायत मिलते ही एसपी हरकत में आए और पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़ित किशोरी अपनी मां के साथ शुक्रवार (24 अक्टूबर) को कलेक्ट्रेट पहुंची और एसपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी शिकायती पत्र लिख कर भेजी। इस शिकायती पत्र में पीड़ित किशोरी ने लिखा था कि पड़ोस में रहने वाला मुस्लिम युवक उसे बीते 3 सालों से परेशान कर रहा है। वो लगातार मुझे धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है ताकि वो मुझसे शादी कर सके। किशोरी ने पत्र में ये भी बताया कि उसने कई बार इस बात की शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की थी।
किशोरी ने मुस्लिम युवक के डर से छोड़ दी पढ़ाई
आरोपी मुस्लिम शख्स ने इस किशोरी को इतनी धमकियां दी थी कि उसने अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी थी। वो लगातार पीड़िता पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है। वो धर्म परिवर्तन कर किशोरी को इस्लाम स्वीकार करने का दबाव बना रहा है ताकि वो उसके साथ शादी कर सके। पीड़ित लड़की ने इस किशोरी पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस के द्वारा आरोपी युवक के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। और युवक की धमकियों और डर की वजह से किशोरी ने हाई स्कूल की परीक्षा भी छोड़ दी है।
पीड़िता की शिकायत पर हुआ एक्शन, आरोपी गिरफ्तार
कुछ दिनों पहले किशोरी ने एक सिलाई प्रशिक्षण केंद्र पर काम सीखना शुरू किया तो वहां पर भी आरोपी मुस्लिम युवक किशोरी को अपने साथ ले जाने के लिए जबरन कोशिश कर रहा था। जब किशोरी ने विरोध किया तो आरोपी युवक गाली गलौज करते हुए किशोरी के साथ मारपीट करने लगा। कल रात पुत्री घर के बरामदे में लेटी हुई थी तभी मुस्लिम आरोपी युवक ने खिड़की से डंडा डालकर उसके गले में वार करने का प्रयास किया लेकिन वह बाल-बाल बच गई इसके बाद वो किशोरी को जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने जब युवक के परिजनों से शिकायत की तो वह लोग भी किशोरी का धर्म परिवर्तन कर निकाह करने की बात करने लगे। ऐसे में पीड़िता ने एसपी और मुख्यमंत्री से युवक के खिलाफ करवाई की मांग को लेकर शिकायत की है। वहीं एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी मुस्लिम युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
अपडेटेड 16:49 IST, October 25th 2024