पब्लिश्ड 16:44 IST, January 4th 2025
UP: 'प्रेम का End हो चुका है, मेरी घरवाली और सास को...', हमीरपुर में पत्नी से परेशान युवक ने अतुल सुभाष की तरह दे दी जान
UP News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में अतुल सुभाष सुसाइड जैसा मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी और सास से परेशान होकर जान दे दी।
UP News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में अतुल सुभाष सुसाइड (Atul Subhash Suicide) जैसा मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी और सास से परेशान होकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया और उसमें पत्नी और सास को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की।
मृतक का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो कह रहा है, "भाई साहब, जहां तक हमारा प्रेम था, वहां तक चला, प्रेम इस एंड में आ चुका है कि आपकी झोली खाली होने जा रही है। लेकिन बशर्ते प्रेम से मैं आपके कुछ नहीं मांग रहा, ये उम्मीद लगा कर ये मांग रहा हूं कि मेरा बच्चा और मेरी बेटी मेरी बहन को दे दी जाए या मेरे घर पहुंचा दी जाए। मेरी घरवाली, मेरी सास को जितनी कड़ी से कड़ी सजा हो सकती है, मिल जाए। साला मेरा निर्देष है। बस यही मांग रहा हूं, हर जगह से, स्टाफ से, इससे आगे आजतक मैंने कुछ मांगा नहीं। बस, इसके आगे मैं कुछ और नहीं कह सकता हूं, जितनी ज्यादा से ज्यादा बुरी और बुरा से बुरा दंड मिल सके मेरी सास और मेरी घरवाली को, मेरे साले को नहीं वो निर्दोष है, मेरे भाईयो जय हिंद।"
वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक अपनी पत्नी और सास के उत्पीड़न से कितना परेशान रहा होगा कि उसने अपनी जिंदगी को खत्म करना ही सही समझा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं हैं जब पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर किसी युवक ने मौत को लगे लगाया हो। इससे पहले हाल ही में राजधानी दिल्ली और बेंगलुरु में भी दो लोगों ने अपनी जान दे दी।
पुनीत खुराना ने लगाया मौत को गले
दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में एक युवक के सुसाइड ने अतुल सुभाष के खुदकुशी की याद दिला दी। ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने ये कदम उठाया। मृतक युवक का उसकी पत्नी से तलाक का केस चल रहा था। मौत को गले लगाने से पहले युवक ने 54 मिनट का वीडियो बनाया जिसमें सुसाइड के कारणों का जिक्र है।
जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम पुनीत खुराना है। परिवार का कहना है कि वह अपनी पत्नी मनिका पाहवा से परेशान था। पुनीत और मनिका का डायवोर्स केस चल रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों सहमति से इस रिश्ते से अलग हो रहे थे। लेकिन अचानक पुनीत ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच पुलिस कर रही है। परिवारवालों का कहना है कि पुलिस ने पुनीत द्वारा रिकॉर्ड किया वीडियो भी जब्त कर लिया है।
बेंगलुरु के अतुल सुभाष जैसी घटना
इससे पहले बेंगलुरु में भी ऐसा ही मामला सामने आया, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। बेंगलुरु में अतुल सुभाष नाम के एआई इंजीनियर ने सुसाइड कर लिया था। आत्महत्या से पहले उन्होंने करीब एक घंटा का वीडियो बनाया और आरोप लगाया कि उनकी पत्नी निकिता ने उन्हें प्रताड़ित कर रही है। अतुल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और चर्चा का विषय बना।
पुलिस ने यूपी के जौनपुर से अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा और भाई अनुराग को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । इस मामले में निकिता ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट की शरण ली थी, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है ।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में अतुल सुभाष जैसा केस, पत्नी से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी; 54 मिनट का VIDEO बना लगाए गंभीर आरोप
अपडेटेड 16:52 IST, January 4th 2025