sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:17 IST, January 20th 2025

महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग के तांडव पर योगी सरकार अलर्ट, सभी शिवरों के लिए जारी की एडवाइजरी, मजिस्ट्रेट जांच शुरू

प्रयागराज में महाकुंभ मेले क्षेत्र में लगी आग को गंभीरता से लेते हुए योगी सरकार ने शिविरों के लिए फायर एडवाइजरी जारी की है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
CM Yogi
CM Yogi | Image: PTI

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले क्षेत्र में रविवार की शाम भीषण आग लग गई थी। आग मेला क्षेत्र के सेक्‍टर 19 में एक टेंट में लगी और देखते-देखते लगभग 100 से ज्यादा टेंट इसकी जद में आ गए थे। मगर प्रशासन की तत्परता की वजह से कोई बड़ी घटना होने से पहले ही आग पर काबू ला लिया गया। वहीं, योगी सरकार के आदेश के बाद घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू भी शुरू हो गई है। इस बीच महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगे शिविरों के लिए सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।


प्रयागराज में महाकुंभ मेले क्षेत्र में लगी आग पर महज 33 मिनट के अंदर पुलिस,फायर बिग्रेड और NDRF की टीमें ने काबू पा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही CM योगी भी घटनास्थल पर पहुंचे। योगी ने ना सिर्फ महाकुंभ क्षेत्र में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया, बल्कि मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा भी लिया। घटना की मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए। अब मेले क्षेत्र में लगे शिविरों के लिए फायर एडवाइजरी जारी की गई है।

शिविरों के लिए फायर एडवाइजरी 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगने वाले शिविरों के लिए फायर एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि आग लगने या आपातकालीन घटना होने पर वे तुरंत मेला नियंत्रण और स्थानीय पुलिस तथा अग्निशमन केंद्रों को 112, 1920, 1090 या ICC द्वारा निर्दिष्ट नंबरों पर सूचित करें। आग लगने की स्थिति में, आस-पास के टेंटों को सतर्क करने और सतर्क रहने के लिए शोर मचाने के लिए कहा गया है।

एडवाइजरी में दिए गए ये निर्देश

सलाह में आगे लिखा है, आपातकाल के दौरान, शांत रहें और ठंडे दिमाग से काम करें, सुरक्षित दूरी से निकटतम अग्निशमन उपकरणों का उपयोग करें, खुद को खतरे में डाले बिना, आग बुझाने का प्रयास करें। शिविर में रहने वाले श्रद्धालुओं को निकटतम निकास मार्गों के बारे में पता होना चाहिए और आग लगने की स्थिति में उनका उपयोग करना चाहिए। आग लगने की स्थिति में इसे बुझाने के लिए टेंट के पास पर्याप्त मात्रा में पानी और रेत रखें।


कैसे लगी  शिविर में आग

महाकुंभ में लगी भीषण आग में अभी 100 से ज्यादा टेंट जलने की बात कही जा रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस हादसे में 19 में सिलेंडर फटे। आग मुख्य रोड पर लोहे के ब्रिज के पास लगी है। हवा की गति सामान्य से तीन गुना तेज होने के चलते अन्य टेंट भी आग की चपेट में आ सकते थे। दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं। वहीं जिस जगह आग लगी है उसके पास रेलवे पुल होने से ट्रेनों का संचालन भी रोक दिया गया था। आग लगने की पीछे की वजह सिलेंडर ब्लास्ट बताया गया था। 

यह भी पढ़ें: Kolkata Rape Murder Case:फांसी या उम्रकैद... संजय रॉय की सजा पर फैसला आज
 

अपडेटेड 11:17 IST, January 20th 2025