Published 22:05 IST, July 9th 2024
'यूपी का हाल सुनो बच्चों की जुबानी...', कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पर अखिलेश यादव ने पढ़ी कविता
UP News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक कविता पोस्ट की है।
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक कविता पोस्ट की है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए यूपी की योगी सरकार पर तंज कसा है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के बनवासा बैराज से छोड़े गए 3 लाख क्यूसेक पानी के कारण यूपी के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। शारदा, राप्ती नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बताया जा रहा है कि पीलीभीत, लखीमपुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और कुशीनगर में बाढ़ की स्थिति बनी गुई है, जिससे 71 गांवों की आबादी प्रभावित हुई है।
अखिलेश यादव ने एक्स पर किया ये पोस्ट
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- 'वर्तमान भाजपा सरकार के हाल पर ‘बाल मन पुस्तिका’ से एक बाल-कविता साभार : उप्र का हाल सुनो बच्चों की जुबानी, यूपी की सड़कों पर भरा है ‘पानी’, कई सालों से दोहराती यही कहानी, ऐसे हालत में बस कैसे आनी-जानी।'
इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक स्कूली बस पानी में फंसी नजर आ रही है। इस बस में कई स्कूली बच्चे हैं और बस आगे नहीं बढ़ पा रही है।
यूपी-बिहार के मौसम का हाल
दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार में जमकर बारिश हो रही है। पानी इतना ज्यादा बरस रहा है कि कुछ इलाकों में बाढ़ का भी खतरा मंडराने लगा है। इसी को देखते हुए मौमस विभाग ने 9 से 12 जुलाई तक बिहार और यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें कि भारत-नेपाल बॉर्डर पर वाल्मीकिनगर के गंडक बैराज के 36 गेट खोले जा चुके हैं। इसके कारण निचले इलाकों के डूबने का खतरा मंडराने लगा है। इससे पहले जानकारी मिली थी कि बगहा के खेतों में काम करने गए 150 किसान बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंस गए। इसके बाद उनके रेस्क्यू के लिए घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसके बाद किसानों को सुरक्षित बचाया गया।
ये भी पढ़ेंः भारत-रूस के बीच 2030 तक 100 बिलियन ट्रेड टारगेट का लक्ष्य, जानिए PM मोदी-पुतिन वार्ता के अहम पॉइंट्स
Updated 22:44 IST, July 9th 2024