sb.scorecardresearch

Published 13:27 IST, December 14th 2024

UP: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 76 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 76 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें से चार आरोपियों को मास्टर माइंड बताया जा रहा है।

Follow: Google News Icon
  • share
An FIR was lodged into the matter against 23 people under Indian Penal Code sections 419
An FIR was lodged into the matter against 23 people under Indian Penal Code sections 419 | Image: Pixabay

UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 76 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें से चार आरोपियों को मास्टर माइंड बताया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी अमेरिका के नागरिकों से ठगी करते थे और इनके पास से 58 लैपटॉप, एक एप्पल मैक बुक, 45 लेपटॉप चार्जर, दो राउटर, 45 हेडफोन, 24 मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस उपायुक्त (द्वितीय जोन) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि अमेरिका के नागरिकों से तकनीकी सहायता और ऋण प्रक्रिया के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा हुआ है।

उन्होंने बताया कि नोएडा के सेक्टर-63 में स्थित कॉल सेंटर से कुल 76 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी अमेरिका में सक्रिय जालसाजों की मदद से ई-मेल ब्लास्टिंग (बड़ी संख्या में ई-मेल भेजना) करते थे और इन मेल में एक लिंक दिया जाता था, जिसे खोलते ही स्क्रीन नीला हो जाता था। उन्होंने बताया कि इसके बाद तकनीकी सहायता के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करने का संदेश दिया जाता था और जब अमेरिकी नागरिक उन नंबर पर कॉल करते थे तो तकनीकी सहायता के नाम पर उनसे 99 से 500 अमेरिकी डॉलर लिए जाते थे। उपायुक्त ने बताया कि इसी तरह संपर्क करने वाले अमेरिकी नागरिकों को ऋण दिलाने के नाम पर फर्जी चेक की फोटो भेज कर ठगी की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में नौ महिलाएं और 67 पुरुष शामिल है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 63 थाने में भारतीय न्याय संहिता और आईटी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गयी है।

यह भी पढ़ें: 'निकिता शादी करना नहीं चाहती थी, हम मॉरिशस गए हनीमून के लिए तो...', अतुल सुभाष ने VIDEO में खोला राज
 

Updated 13:27 IST, December 14th 2024