पब्लिश्ड 16:04 IST, January 13th 2025
UP: राजधानी लखनऊ में सरेआम कार चालक की दबंगई, पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, VIDEO VIRAL
लखनऊ में पेट्रोल पंप पर विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया जब मामूली कहासुनी के बाद एक कार चालक ने गुस्से में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की।
CCTV footage Viral: लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज के पास पेट्रोल पंप पर विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लिया जब मामूली कहासुनी के बाद एक कार चालक ने गुस्से में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कर्मचारियों को जान बचाने के लिए भागते हुए देखा जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान पंप पर कई अन्य ग्राहक भी मौजूद थे, जिनमें से कुछ ने मौके पर हस्तक्षेप किया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना सुरक्षा उपायों और गुस्से में लिए जाने वाले खतरनाक फैसलों पर सवाल खड़े करती है कि किस तरह छोटे से विवाद को लेकर लोगों की मानसिकता इतनी खतरनाक हो सकती है कि किसी की जान लेने पर उतर जाए।
कर्मचारियों की सूझबूझ से बची जान
जानकारी के मुताबिक, कर्मचारियों की सलाह पर युवक भड़क उठे और गाली-गलौज करने लगे। विवाद बढ़ता देख बाकी कर्मचारियों ने भी स्थिति को शांत करने की कोशिश की लेकिन युवकों ने उग्र होकर कार को पीछे किया और अचानक उसे तेज रफ्तार में भगाते हुए 2 कर्मचारियों पर चढ़ाने की कोशिश की। तेजी से आती कार को देखकर दोनों कर्मचारी तुरंत कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई। हालांकि, इस घटना से पंप पर मौजूद कर्मचारी और ग्राहक दहशत में आ गए।
CCTV के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू
घटना के दौरान पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे ने पूरे मामले को रिकॉर्ड कर लिया। फुटेज में युवकों की कार और उनकी हरकतें स्पष्ट दिख रही हैं।पुलिस अब इस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। मड़ियांव थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों का पता लगाने के लिए कार नंबर को ट्रेस करना शुरू कर दिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद स्थानीय लोग और पेट्रोल पंप कर्मचारी डरे हुए हैं। उनका कहना है कि इस तरह की हरकत से न केवल कर्मचारियों की जान खतरे में पड़ती है, बल्कि ग्राहकों की सुरक्षा भी प्रभावित होती है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाने की मांग की है।
अपडेटेड 16:48 IST, January 13th 2025