पब्लिश्ड 16:45 IST, November 22nd 2024
UP उपचुनाव: ककरौली VIDEO कांड में ओवैसी की एंट्री, कहा- पुलिस की गुंडागर्दी, 80 कार्यकर्ताओं पर...
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी पुलिस पर आरोप लगाने वालों में शामिल हो गए हैं।
UP By-Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को खत्न हो गया लेकिन नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप को दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी पुलिस पर आरोप लगाने वालों में शामिल हो गए हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मीरापुर, मुजफ्फरनगर के ककरौली गांव में झूठे केस लगा कर AIMIM के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। कम से कम 80 कार्यकर्ताओं पर केस लगाया गया है। वो महिलाएं जिन्होंने चुनाव के दौरान पुलिस की गुंडागर्दी के खिलाफ हिम्मत दिखाई थी, उन पर भी झूठे मुकदमे लगाये हैं। योगी का प्रशासन नहीं कुशासन है।
अखिलेश ने की चुनाव आयोग से शिकायत
यूपी में उपचुनाव के दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदान पत्र चेक करने वाले पुलिस कर्मियों की शिकारत चुनाव आयोग से की थी, जिस पर एक्शन लेते हुए आयोग ने 2 दरोगा सहित 7 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया था।
अखिलेश ने किया चुनाव आयोग का धन्यवाद
चुनाव आयोग के एक्शन के बाद अखिलेश यादव ने कहा उत्तर प्रदेश में जिन मतदाताओं को पुलिस-प्रशासन द्वारा वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से वोट डालने जाएं। इस चुनावी गड़बड़ी की सूचना हर तरफ फैल गई है। चुनाव आयोग भी सतर्क हो गया है और अब उसकी तरफ से ये आश्वासन मिल रहा है कि जिन लोगों को वोट डालने से रोका गया है, वो एक बार फिर से जाएं और अपना वोट जरूर डालें। अब कोई गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। अगर फिर से कोई रोके तो आप वहां उपस्थिति चुनाव आयोग के अधिकारियों या राजनीतिक दलों के लोगों को सूचित करें या चुनाव आयोग से सीधी शिकायत करें। चुनाव आयोग से मिले इस आश्वासन के लिए धन्यवाद।
अपडेटेड 16:45 IST, November 22nd 2024