Published 16:19 IST, November 19th 2024
UP By Election: 9 सीटों पर 90 उम्मीदवारों की किस्मत होगी EVM में कैद, किस सीट पर कितने उम्मीदवार?
UP By Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों के लिए 9 सीटों पर मतदान होने जा रहा है। 20 नवंबर को राज्य की 9 सीटों पर वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।
UP By Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों के लिए 9 सीटों पर मतदान होने जा रहा है। 20 नवंबर को राज्य की 9 सीटों पर वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। इन चुनावों में एक बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ मैदान में है तो दूसरी ओर पीडीए की ओर से समाजवादी पार्टी के 9 उम्मीदवार मैदान में है। वहीं मामले को त्रिकोणीय बनाने के लिए बहुजन समाज पार्टी ने भी सभी 9 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है। यह पहली बार है जब बसपा किसी भी उपचुनाव में इतनी दिलचस्पी दिखा रही है।
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर कुल मतदाताओं की बात करें तो यहां 34,35,74 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 18,46,846 पुरुष मतदाता तो 15,88,967 महिला मतदाता हैं, इनके अलावा 161 थर्ड जेंडर अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं मतदेय स्थलों की बात करें तो कुल 3718 केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे।
यूपी की 9 सीटों पर 90 उम्मीदवार
यूपी में 20 नवंबर को होने वाले उपचुनावों की 9 सीटों पर 90 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जैसे बड़ी पार्टियों के अलावा स्थानीय और छोटी पार्टियों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं।
यूपी 9 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव
सूबे की नौ सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। वहीं मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी (आंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद अखिलेश यादव के होसले बुलंद हैं। वो एक बार फिर पीडीए के फॉर्म्यूले के साथ मैदान में हैं तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के नतीजों के सबक लेकर नई रणनीति के साथ उपचुनाव में उतरी है। 'बटेंगे तो कटेंगे' और 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' जैसे नारे के साथ भाजपा ने पूरा जोर लगा दिया है। 20 तारीख को उम्मीवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी और जब 23 नवंबर को नतीजे आएंगे तो पता चलेगा कि जनता ने किसे अपनी सेवा के लिए चुना है।
इसे भी पढ़ें: 'बटेंगे तो कटेंगे, अयोध्या में 500 साल तक अपमान...', प्रचार के आखिरी दिन CM योगी ने फिर दोहराया
Updated 23:12 IST, November 19th 2024