sb.scorecardresearch

Published 10:19 IST, October 4th 2024

UP: बिजनौर में कुट्टू का आटा खाने से 100 से अधिक लोग बीमार, हालत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती

बिजनौर में नवरात्र के पहले दिन कुट्टू का आटा खाने के बाद बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ गए। 150 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
 More than 100 people fell ill after consuming buckwheat flour
More than 100 people fell ill after consuming buckwheat flour | Image: ANI

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में नवरात्र के पहले दिन कुट्टू का आटा खाने के बाद बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ गए। 150 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीमार लोगों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त और कंपकंपी जैसी परेशानी हो रही थी। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने से जिला प्रशासन भी हड़कंप में आ गया।

बिजनौर के थाना चांदपुर में कुट्टू का आटा खाने से 100 से अधिक लोगों को फूड पॉइजनिंग की समस्या हो गई। लोगों के पेट दर्द, दस्त और उलटी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी बीमार लोगों को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर कुछ लोगों की हालात गंभीर होने की वजह से उन्हें प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 

कुट्टू का आटा खाने से बीमार

बिजनौर DM अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि कुट्टू का आटा खाने के बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ी है। लोगों को उल्टी और दस्त की समस्या हुई है। ऐसे 125-150 मरीज सामने आए हैं। कुछ मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सैंपल लैब में भेजे गए हैं, दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। 

 पेट दर्द और उल्टी की शिकायत

इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की वजह से जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। बिजनौर के डीएम, एसपी और सीएमओ ने अस्पताल पहुंचकर बीमार लोगों के बेहतर से बेहतर इलाज के निर्देश दिए। मरीजों ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन सभी ने कुट्टू के आटे से बना पकवान खाया था। जिसके पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी। 


यह भी पढ़ें:नानी मां का ये नुस्खा मिनटों में दूर करेगा पेट की गैस, काला नमक और...

Updated 12:05 IST, October 4th 2024